स्मार्टफोन यूज करने वाले सावधान हो जाएं. क्योंकि एक ऐप ऐसा आ चुका है जो आपको ट्रेक कर सकता है. कब आप वाट्सऐप पर आ रहे हैं. सबकुछ ये ऐप बता देता है.
WhatsApp पर हाइड होने पर भी सामने वाला आपका Lastseen देख सकते हैं।
स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स हैं जो काफी खतरनाक भी हैं. ऐसा ही एक ऐप है जो WhatsApp पर किसी को भी ट्रैक कर सकता है. वो कब ऑनलाइन आ रहा है कब ऑफलाइन है इस जानकारी के साथ ही हाइड होने पर भी सामने वाला आपका Lastseen भी देख सकते हैं. इसके लिए एक ऐप डाउनलोड करना होता है. इसका नाम है WhatsAgent है.
ऐसे किया जा रहा है लोगों को ट्रैक
यह एक फ्री ऐप है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसको यूज करना बहुत आसान है. इसमें एक साथ 2 लोगों को एक साथ ट्रैक कर सकते हैं. ऐप को इंस्टॉल करते ही जिसको ट्रैक करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर उसको यहां डालना होगा.
उसके बाद उसके ऑनलाइन- ऑफलाइन से लेकर लास्ट सीन तक की अपडेट आपको मिलेगी. जिसको ट्रेस कर रहे हैं उसके ऑनलाइन आने पर फोन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा कि वो ऑनलाइन आ गया है. इसके साथ ही उसके Lastseen भी यहां देख पाएंगे.
पढ़ें- कौन देख रहा है आपकी WhatsApp प्रोफाइल, ऐसे करें आसानी से पता
स्टेप-1
ऐप को डाउनलोड करते ही आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी. उन्हें अलाओ कर दें.
स्टेप-2
इसके बाद जिसको वॉट्सएप पर ट्रैक करना चाहते हैं उसका नंबर एंटर कर फॉलो पर टैप करें. यहां दो नंबर डाल सकते हैं.
स्टेप-3
इसके बाद जब भी वे दो लोग जिसका नंबर आपने एंटर किया था वो जैसे ही ऑनलाइन आएंगे फोन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा. उनका लास्ट सीन भी देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें