एंड्राइड मोबाइल को आज कल सभी इस्तेमाल करते हैं क्युकी ये एक गूगल का सॉफ्टवेयर होता है जिसपर मोबाइल काम करता है जिसे हम एंड्राइड मोबाइल या स्मार्ट फ़ोन कहते हैं । लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे सीक्रेट कोड की जानकारी देने वाला हुँ जिनसे आपको अपना मोबाइल ऑपरेट करने का एक शॉर्टकट रास्ता मिल जाये गा और आप आपने मोबाइल की सेटिंग कुछ कोड्स के दवारा कर सकते हो और आपने मोबाइल फ़ोन मे फैक्ट्री रिसेटकर सकते हैं ।
*#*#७७८०#*#*
ये कोड डायल करने से आप अपने मोबाइल फैक्ट्री रिसेट कर सकते है । इसके जरिये आपके मोबाइल फ़ोन मे से सबकुछ डिलीट हो जाये गा और गूगल अकाउंट भी आपका रिमूव हो जाये गा , आपका फ़ोन वैसा ही हो जायेगा जैसा आपका मोबाइल बिल्कुल नया हो जिसमें कुछ भी नहीं होता वैसा आपका मोबाइल हो जायेगा ।
*२७६७*३८५५#
इसके जरिये मोबाइल में साफ्टवेयर दोबारा इंसटाल किया जा सकता है । और इसमे फैक्ट्री रिसेट फोर्मट्स भी किया जा सकता है और मोबाइल फ़ोन की कुछ फाइल्स को भी डिलीट किया का सकता है।
*#०२२८#
ये कोड डायल करने से आप अपने मोबाइल फ़ोन की बैटरी का स्टेटस जान सकते है की आपके मोबाइल में कोनसे कंपनी की बैटरी है और कितने पावर की है । कुछ ऐसे जानकारी आप हाशिल कर सकते है।
*#*#४६३६#*#*
इस कोड के जरिये आप अपने मोबाइल फ़ोन की नार्मल कुछ बेसिक जानकारी हासिल कर सकते है।
*#*#२७३२८३*२५५*६६३२८२#*#*
इस कोड को एंटर करने से आप अपने मोबाइल फ़ोन की मीडिया फाइल्स का फुल बैक उप ले सकते है ।
*#*#३४९७१५३९#*#*
इस कोड के जरिये आप आपने मोबाइल फ़ोन का कैमरा का मेगा पिक्सेल चेक कर सकते है क्युकी पुरे मोबाइल के अंदर कहीं नहीं लिखा होता की ये मोबाइल कितना मेगा पिक्सेल्स है।
*#०६#
IMEI ( INTERNATIONAL MOBILE STATION EQUIPMENT IDENTITY ) नंबर से आप आपने मोबाइल फ़ोन के IMEI नंबर चेक कर सकते है ।
*#*#७५९४#*#*
इस कोड को डायल करने से आपका मोबाइल आटोमेटिक स्विच ऑफ हो जायेगा इसके लिए आपको कोई ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करना पडेगा।
*#*#१४७२३६५#*#*
इस कोड के जरिये आपको अपने मोबाइल का जीपीएस टेक्स्ट करने को दिखेगा ।
*#*#२२५#*#*
इस कोड से आप आपने मोबाइल फ़ोन का इवेंट कैलेंडर स्टेटस चेक कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें