सोशल मीडिया मैसेजिंग एप वाट्सएप ने यूजर्स के लिए नया एप लॉन्च किया है। इस नए एप को वाट्सएप बिजनेस एप कहा जा रहा है।
अगर आप वाट्सएप के बीटा टेस्टर हैं तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप बीटा टेस्टर नहीं हैं तो इसकी APK फाइल भी उपलब्ध है, वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
ये हैं नए वाट्स अप के फीचर्स
1.लैंडलाइन नंबर होगा एड
नए बिजनेस वाट्सएप में यूजर्स लैंडलाइन नंबर्स को भी एड कर सकते हैं। रेग्युलर वाट्सएप में सिर्फ मोबाइल नंबर को ही एड किया जा सकता है।
2.सेट होगा Autoreply
इस वाट्सएप में यूजर्स ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते हैं। यहां आप किसी ख़ास दिन या घंटे के लिए भी ऑटोरिप्लाई सेट कर सकते हो। सामान्य वाट्सएप में ये फीचर्स नहीं है।
3.बिजनेस वाट्सएप का लोगो है अलग
इस वाट्सएप का logo नॉर्मल वाट्सएप से अलग है। इसमें बीच में टेलिफोन के आइकन की जगह B बना हुआ है।
4.रिसीव और सेंड किए मैसेज के आकंड़े देख सकते हैं
इस नए WhatsApp में सेंड किए और रिसीव हुए मैसेज के बारे में बता कर सकते हैं। कितने मैसेज आपने सेंड किए और कितने आपको रिसीव हुए ये देख सकते हैं। यह फीचर भी रेगुलर WhatsApp में नहीं है।
5.बिजनेस को कर सकते हैं रजिस्टर
यहां आप अपने बिजनेस को रजिस्टर कर सकते हैं। बिजनेस को चुनने के लिए लिस्ट दी गई है। अगर आपका बिजनेस उस लिस्ट में नहीं है तो others का ऑप्शन चुन सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें