1947 में जब भारत आज़ाद हुआ और अँगरेज़ भारत छोड़कर वापस जाने लगे तब जिन्ना की मांग पर भारत का बटवारा हो गया और पकिस्तान का जन्म हुआ और जिन्ना पकिस्तान के प्रधानमंत्री बने और ताकत मिलते ही कश्मीर पर कब्ज़ा करने के लिए जिन्ना ने अपनी फ़ौज भेज दी |
ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी :⤵
Http://sachinc29.blogspot.in
और पकिस्तान ने आधे कश्मीर पर कब्ज़ा कर लिया था पर जब भारत की फ़ौज कश्मीर पहुंची तब पकिस्तान की फ़ौज को मुंह की खानी पड़ी और वापस जाने लगे पर उसी वक़्त नेहरु की बेवकूफी की वजह से वोह लड़ाई वही रोक दी गयी और जो कश्मीर उस वक़्त ही भारत का होता वो आधा पकिस्तान का गुलाम बनकर रह गया |
पर अब वहां की जनता यह समझ चुकी है की अगर वे पाकिस्तान के साथ और रहे तो उनका भविष्य गरीबी और आतंकवाद में बीतेगा पर अगर वह भारत का हिस्सा बन जाते हैं तो गुलाम कश्मीर को एक नई दिशा मिलेगी और एक अलग रफ़्तार के साथ गुलाम कश्मीर भी तरकी कर सकेगा |
और अब इस बात की चर्चा पाक मीडिया भी करने लगा है की pok अब आजादी चाहता है भारत के एक मौलाना जो की कुछ दिनों के लिए pok में रहकर आए उनका कहना है की वहाँ के लोग भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं और अगर उन्हें वोटिंग का मौका मिले तो वह भारत के पक्ष में अपना वोट देंगे |
आपका इस पर क्या विचार है कमेंट कर बताएं और आने वाले नए खबरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करना न भूलें आपका दिन शुभ हो धन्यवाद् |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें