कुल पेज दृश्य

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

Trick: नहीं दिखाना चाहते पर्सनल Whatsapp चैट, ऐसे करें, हाइड

अगर आप नहीं चाहते कि WhatsApp पर आपकी पर्सनल चैट कोई और पढ़ें तो उसे हाइड करने के लिए बहुत ही आसान ट्रिक मौजूद है। इसके साथ ही आप अपनी पूरी चैट को भी हाइड सकते हैं। इसके लिए आपको कोई ऐप इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं है। WhatsApp में ही ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।

Whatsapp यूजर्स अक्सर अपनी पर्सनल चैट को हाइड करने के लिए उसे डिलीट करते हैं, क्योंकि उन्हें डर होता कि फोन अनलॉक होने पर उनकी चैट कोई और न पढ़ ले। आपको बता दें कि आप आसानी से अपनी चैट बिना डिलीट किए हाइड कर सकते हैं और उसे दोबारा भी ला सकते हैं।

जानते हैं इस ट्रिक को यूज कैसे करना है...

Trick 1
पूरी चैट को हाइड करने के लिए सेटिंग में जाकर Chat में जाएं। यहां Chat History में Archive All Chats का ऑप्शन दिखेगा। उस पर टैप करते ही आपकी पूरी चैट हाइड हो जाएगी। चैट वापस लाने के लिए उसी सेटिंग में जाकर unarchive All Chats पर टैप कर दें।

Trick 2
जिस चैट को आप हाइड करना चाहते हैं उस पर टैप करें। तीन डॉट के पास वाले ऑप्शन पर टैप करते ही चैट हाइड हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें