कुल पेज दृश्य

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

गलती से डिलीट हो गया है जरूरी डाटा, तो इन 5 Step में मिल जाएगा वापस!


डिलीट हुआ डाटा ऐसे करें रिकवर :-


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

कई बार जाने अनजाने आपका जरूरी डाटा आपके कंप्यूटर से डिलीट हो जाता है. ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि कैसे जरूरी फाइल्स को वापस हालिस किया जाए. वैसे तो आप किसी भी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन की शॉप पर जाकर डाटा रिकवर करा सकते हैं, जिससे आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपना डिलीट हुआ डाटा रिकवर कर सकते हैं.

जानिए डाटा डिलीट हो जाए तो क्या करें:

स्टेप 1

सबसे पहले जिस हार्ड डिस्क से डाटा रिकवर करना है उसे किसी दूसरे कम्प्यूटर से अटैच करें. अगर ये एक USB हार्ड डिस्क है तो इसे डायरेक्ट भी किसी कंप्यूटर से अटैच किया जा सकता है। इसके बाद डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर ‘Recover My Files’ का फ्री वर्जन डाउनलोड कर इन्स्टॉल करें. ये आसानी से गूगल पर उपलब्ध है और इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल करना बेहद आसान है.

स्टेप 2
सॉफ्टेवयर इन्स्टॉल होने के बाद फाइल रिकवर करने के लिए आपको पहले फ़ाइल को सर्च करना होगा. इसके बाद आप स्क्रीन पर मौजूद दुसरे दो ऑप्शन में से Complete Format Recover पर क्लिक करना है.

स्टेप 3
Complete Format Recover पर क्लिक करने के बाद आपको फिजिकल ड्राइव सलेक्ट करनी होगी. इसमें आपको हार्ड डिस्क के पार्टीशन भी दिखाई देंगे.

आमतौर पर आपने अपने हार्ड डिस्क पार्टीशन को जो नाम दिया है इसमें भी वो उसी नाम से दिखाई देंगे. आप जिस ड्राइव का डाटा या जिस ड्राइव में मौजूद फ़ाइल रिकवर करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लें और Next पर क्लिक करें.

स्टेप नंबर 4
इस स्टेप में आपसे पूछा जाता है कि आपको कौन सी फ़ाइल रिकवर करनी है. इस ऑप्शन में ड्राइव में सेव इमेज, ऑडियो, वीडियो, किसी सॉफ्टवेयर या अन्य दूसरी कई फाइल्स शो होती हैं. यहां आप किसी एक फ़ाइल को या फिर सभी फाइलों को भी सलेक्ट कर सकते हैं.

स्टेप 5
स्कैनिंग पूरी होने के बाद यूजर्स को रिकवर हुई फाइल्स की पूरी लिस्ट दिखाई देती है. हालांकि रिकवरी के बाद कई फाइल्स के नाम बदल गए होते हैं. ये सॉफ्टवेयर आपको प्रीव्यू देखने का ऑप्शन भी देता है. प्रीव्यू देखकर आप सिर्फ वही फाइल्स सेव कर सकते हैं जिनकी आपको ज़रुरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें