कुल पेज दृश्य

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

याद नहीं है अपना मोबाइल नंबर तो पता करने का है ये आसान तरीका

अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है और आपको याद नहीं हो रहा है तो दिक्कत की कोई बात नहीं है। इसे याद करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। धीरे-धीरे याद हो जाएगा। आपका मोबाइल अगर आपके पास है और आप अपना नंबर किसी को देना चाहते हैं, नबंर भूल गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। अपने फोन में सिर्फ एक नंबर डायल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री। आप जितनी बार चाहें उतनी बार यह नंबर चैक कर सकते हैं। इसके लिए कभी कोई चार्ज नहीं देना है। तो आईये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

अगर आपका नंबर एयरटेल का है तो अपने फोन से *121# डायल करना होगा। इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे इनमें से माय नंबर का विकल्प चुनें। आपका नंबर आपके फोन की स्क्रीन पर होगा। आइडिया का नंबर पता करने के लिए अपने आइडिया नंबर से *121*4# डायल करें। इसके बाद कई ऑप्शन आएंगे। इनमें से माय अकाउंट के लिए 5 लिखकर रिप्लाई करें। इसके बाद एक बार फिर ऑप्शन आएंगे। इसमें माय नंबर के लिए 2 डायल करें। एयरसेल का नंबर पता करने के लिए *131# डायल करें। बीएसएनएल का नंबर पता करने के लिए *99# डायल करें। वोडाफोन का नंबर पता करने के लिए *111*2# या *8888# डायल करें। इसके अलावा 164 पर कॉल करके भी अपना नंबर पता कर सकते हैं।

रिलायंस जियो का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें अगर इस पर नहीं दिखाता है तो रिलायंस जियो ऐप डाउनलोड कर लें। टाटा डोकोमो का नंबर पता करने के लिए *580# डायल करें। वीडियोकॉन का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें। यूनिनॉर और टेलिनॉर के लिए *1# डायल करें। एमटीएनएल का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें