कुल पेज दृश्य

बुधवार, 16 अगस्त 2017

ट्रिक: अब ‘WhatsApp’ पर नहीं दिखेगा आपका ओरिजनल नंबर, जानें कैसे

यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना अपना ऑरिजनल नंबर दिखाए WhatsApp यूज कर सकते हैं. यानी आपको एक दूसरा नंबर मिल जाएगा, जिससे आप WhatsApp चला सकते हैं. ये नंबर नॉर्मल मोबाइल नंबर की तरह ही होगा. चैटिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग तक WhatsApp के सभी फीचर्स आप इस नंबर से यूज कर सकते हैं. साथ ही कॉलिंग के लिए भी आप इस नंबर का यूज कर सकते हैं.

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Primo ऐप डाउनलोड करना होगा. ये फ्री ऐप है जिसका इंटरफेस आसान है. ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना अकाउंट बनाना होता है. इसमें आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना होता है. इसके बाद इस ऐप को आप यूज कर सकते हैं. इसे यूज़ करने के लिए  एप को ओपन करके अकाउंट क्रिएट करने के लिए SING UP टैप करें. अब अपना मोबाइल नम्बर डालें. मोबाइल नम्बर पर 6 डिजिट का कोड आएगा और उसे एंटर करें.

ओपन हुए नए पेज में नाम और ईमेलआईडी डालें और sing up कर दें. उसमें click here पर टैप करें. प्रोफाइल में जाकर  promo yours us number पर टैप करें. एक नंबर दिखाई देगा और निचे free trial पर क्लिक करें. अब आपको एक नम्बर मिल गया है और उसे कॉपी कर लें. अब watsapp को इंस्टाल करें. यहाँ नम्बर माँगा जाएगा इस्कोई जगह कॉपी किया नम्बर फिल कर दें और अब watsapp इस नम्बर का वेरीफाई करेगा.

नम्बर वेरिफिकेशन के लिए call me का आप्शन सिलेक्ट करें. अब watsapp से आपको काल आएगा यहाँ वेरिफिकेशन कॉड बताया जाएगा. यह कोड वेरिफिकेशन के लिए डाल दें. अब watsapp ओपन हो जाएगा. प्रोफाइल में आपने जो नाम अकाउंट बनाते समय डाला था व्ही दिखाई देगा और ओपन आपने जो नम्बर कॉपी करके डाला था वहीं नम्बर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें