आजकल स्मार्टफोन का उपयोग भारत में जोरो-शोरों पर है लेकिन फ़ोन के कुछ फीचर्स ऐसे भी है, जो सभी लोग नहीं जानते है इसके अलावा स्मार्टफोन में कुछ ऐसे भी Secret मौजूद है, जो हर कोई नहीं जानता है ये Secret ग्राहक अपने हिसाब से यूएसएसडी कोड की मदद से एक्टिव या डी-एक्टिव कर सकता है|
कोड 1 (*#21#) :आपके नंबर पर डाटा, वौइस्, फैक्स,SMS, Sync,Async,पैकेट एक्सेस और Pad फॉरवर्ड हो रही है या नहीं, यह जानकरी प्राप्त कर सकते है|
कोड 2 (#62#): आपके मोबाइल नंबर पर नो सर्विस और नो आंसर आ रहा है तो इसे डायल करने के बाद कॉल मैसेज या डाटा से जुडी सर्विस को एक्टिवटेड किया जा सकता है|
कोड 3 (*#06#): इसके माध्यम से फ़ोन के सिम स्लॉट का आईएमईआई नंबर पता चल जाता है|
कोड 4 (##002#)आपके नंबर पर मौजूदा कोई सर्विस जैसे कॉल या अन्य फारवर्ड हो रही हो तो उसे आसानी से इरेज कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें