कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 29 अगस्त 2017

माँ-बाप साक्षात भगवान का रूप होते है।

किन किन रिश्तों में पुरुष का नाम पहले आता है।

दादा-दादी👴🏼👵🏼
नाना-नानी👴🏼👵🏼
मामा-मामी👨🏻👩🏻
काका -काकी👨🏻👩🏻
भइया-भाभी👱🏽👰🏽
पती-पत्नी👪

लेकिन सिर्फ एक रिश्ता है ऐसा है।
जिसमे पुरुष बाद में आता है और वो है

"माँ-बाप" का ,,,

माँ-बाप साक्षात भगवान का रूप होते है ,
क्योंकि भगवान के ही नामों मे
पहले स्त्री का नाम आता है।

जैसे :-
गौरी शंकर , लक्ष्मी नारायण ,सीता राम ,राधे कृष्ण..!!👍

अगर सन्देश अच्छा लगे तो अपने परिचितों के साथ भी शेयर करे।
👆👌👌👌

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें