यहां हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत यूजफुल साबित हो सकता है। अगर आपके मोबाइल में Caller Name Announcer Pro ऐप है तो आपको किसका फोन आ रहा है ये पता करने के लिए फोन की स्क्रीन को नहीं देखना पड़ेगा। फोन खुद बोलकर बता देगा कि किसका कॉल आ रहा है। मैसेज आने पर भी ये नाम बोलकर बताएगा।
इसलिए है यूजफुल
ड्राइविंग के समय या किसी इंपोर्टेंट काम करते वक्त ये ऐप बहुत काम आ सकता है। क्योंकि इसमें आपको फोन को हाथ में लेकर नहीं देखना पड़ता कि किसका फोन आ रहा है और आप उसे रिसीव करना चाहते हैं या नहीं।
- फोन ब्राइवेट और साइलेंट होने पर भी ये ऐप काम करता है और कॉलर का नाम अनाउंस करता है।
- ये ऐप नाम इंग्लिश में ही नाम अनाउंस करता है।
- फोन में नंबर सेव नहीं होने पर ये ऐप नंबर अनाउंस करता है।
Caller Name Announcer Pro ऐप के बारे में :-
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का Pro वर्जन फ्री में उपलब्ध है। यह ऐप 4 या उसके ऊपर के एंड्रॉइड पर काम करता है। इसे यूजर्स ने यूजफुल बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें