कुल पेज दृश्य

रविवार, 27 अगस्त 2017

आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल

अक्सर कुछ लोग दूसरों का फेसबुल प्रोफाइल चेक करते हैं। आप भी छोरी छिपे ऐसा ही करते होगें। चलिए कोई बात नहीं। लेकिन क्या आपको ये पता है कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल किस किस ने विजिट किया। और आप ये जानने के लिए इच्छुक है कि आपका फेसबुक प्रोफाइल किसने विजिट किया। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ट्रिक जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं और वो भी स्टेप बाई स्टेप -

स्टेप 1 – अगर आप गूगल क्रोम का यूज कर रहे हैं तो राइट में एक छोटा सर्कल दिखेगा उस पर क्लिक करें। यहां से setting में जाए।

स्टेप 2 – फोटो में लेफ्ट में दिख रहे extention पर जाकर Get More Extention पर जाएं।

स्टेप 3 – यहां पर Flatebook सर्च करें। Flatebook Extension मिल जाएगा।

स्टेप 4 – अब इसे क्रोम में Add कर दें। इसका ऑप्शन राइट में दिखेगा। अब ये डाउनलोड हो जाएगा।

स्टेप 5 – Flatebook एक्सटेंशन क्रोम में Add हो चुका है।

स्टेप 6 – अब फेसबुक अकाउंट को रिफ्रेश करें। आपको एक नई थीम मिलेगी।

स्टेप 7 – यहां आपको प्रोफाइल विजिटर का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप 8 – इस पर क्लिक करते ही एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमें जिन लोगों ने आपकी प्रोफाइल विजिट की है। उनके नाम होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें