कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022

भगवान् की मूर्ति में दृढ़ भगवद् बुद्ध!


मध्यप्रदेश के एक गांव में चतुर्भुज भगवान का मंदिर है। वहां पूर्ण शौचाचार पूर्वक भगवान की सेवा पूजा होती है। 

उस मंदिर के पुजारी की वृद्धा माताजी जो सेवा पूजा में सहयोगिनी थी , एक बार अंधेरे में गिर गई और उनका कमर का कूल्हा टूट गया ।

उन्हें ठाकुर जी की सेवा न कर पाने का बड़ा क्लेश रहता था और वे उन्हें कठोर शब्दों में उलाहना देती रहती थी। 

एक दिन वे वृद्ध माताजी अत्यंत सबेरे - सबेरे घसीटते हुई किसी तरह मंदिर तक पहुंच गई, गर्भ गृह का ताला खोला और अंदर से बंद कर दिया।

 इधर उनके पुत्र पुजारी जी जब नित्य की तरह मंदिर पहुंचे तो गर्भ गृह को अंदर से बंद देख कर चोरी आदि की आशंका करने लगे। 

 दरवाजा पीटने पर अंदर से वृद्धा माताजी ने पुकार कर कहा- ठहरो खोलती हूं और ऐसा कहकर वे सामान्य स्वस्थ रूप से चलकर दरवाजे तक आई और दरवाजा खोल दिया ।

उन्हें टूटे कूल्हे की पीड़ा से मुक्त देखकर सब आश्चर्य चकित थे। 

पूछने पर उन्होंने अपनी सहज ग्रामीण भाषा में बताया कि मैं आज चतुर्भुज भगवान से लड़ाई करने आई कि इन्होंने मेरा कूल्हा क्यों तोड़ दिया ?

मैंने इनको कह दिया कि इसे ठीक कर दो , नहीं तो मैं तुम्हारा कूल्हा तोड़ दूंगी। 

मैंने चंदन वाला चकला उठाया भी था, तभी उन्होंने मेरी कमर पर हाथ फेर कर कूल्हा जोड़ दिया। मैं चंगी हो गई।

इस प्रसंग के संबंध में पूछने पर भक्तमालीजी महाराज ने बताया कि हम लोग प्राय भगवान की मूर्ति में पाषाण अथवा काष्ठ बुद्धि नहीं छोड़ पाते। 

उस वृद्धा माताजी की उस मूर्ति में दृढ भगवत् बुद्धि थी , इसलिए यह साक्षात्- कृपा परिणाम हुआ।

नारायण! नारायण!! नारायण!!!

रविवार, 9 अक्टूबर 2022

आरती का अर्थ।



‘आरती’ शब्द संस्कृत के ‘आर्तिका’ शब्द से बना है जिसका अर्थ है अरिष्ट, विपत्ति, आपत्ति, कष्ट, क्लेश। भगवान की आरती को ‘नीराजन’ भी कहते हैं। 
नीराजन का अर्थ है- ‘विशेष रूप से प्रकाशित करना’।

आरती के इन्हीं दो अर्थों के आधार पर भगवान की आरती करने के दो कारण (भाव) बतलाये गये हैं:—

१. प्रथम भाव है:— आरती या नीराजन में दीपक की लौ को देवता के समस्त अंग-प्रत्यंग में बार-बार इस प्रकार घुमाया जाता है कि भक्तगण आरती के प्रकाश में भगवान के चमकते हुए आभूषण और श्री अंग की कान्ति की जगमगाहट का दर्शन करके आनन्दित हो सके और उस छवि को अच्छी तरह निहार कर हृदय में स्थित कर सकें, इसीलिए आरती को नीराजन कहते हैं क्योंकि इसमें भगवान की छवि को दीपक की लौ से विशेष रूप से प्रकाशित किया जाता है।

२. दूसरे भाव के अनुसार आरती के द्वारा साधक अपने आराध्य के अरिष्टों को दीपक की लौ से विनष्ट कर देता है। 

भगवान की रूप माधुरी अप्रतिम होती है । जब भक्त उन्हें एकटक निहारता है तो उन्हें नजर भी लग जाती है। आरती के दीपक की लौ से भगवान के समस्त अरिष्टों को दूर करने का प्रयास किया जाता है।

भगवान की आरती होने के बाद भक्तगण जो दोनों हाथों से आरती लेते हैं उसके भी दो भाव हैं:—

पहला:— जिस दीपक की लौ ने हमें अपने आराध्य के नख-शिख के इतने सुन्दर दर्शन कराये उसकी हम बलैया लेते हैं, सिर पर धारण करते हैं।

दूसरा:— जिस दीपक की बाती ने भगवान के अरिष्ट हरे हैं, जलाए हैं, उसे हम हमने मस्तक पर धारण करते हैं ।

कैसे करें भगवान की सच्ची आरती ?

यह संसार पंच महाभूतों:—पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश से बना है । आरती में ये पांच वस्तुएं (पंच महाभूत) रहते है:—

पृथ्वी की सुगंध:— कपूर
जल की मधुर धारा:— घी
अग्नि:— दीपक की लौ
वायु:— लौ का हिलना
आकाश:— घण्टा, घण्टी, शंख, मृदंग आदि की ध्वनि।
इस प्रकार सम्पूर्ण संसार से ही भगवान की आरती होती है।
मानव शरीर भी पंचमहाभूतों से बना है।
मनुष्य अपने शरीर से भी ईश्वर की आरती कर सकता है, लेकिन कैसे?

अपने देह का दीपक, जीवन का घी, प्राण की बाती, और आत्मा की लौ सजाकर भगवान के इशारे पर नाचना:—यही आरती है। 

इस तरह की सच्ची आरती करने पर संसार का बंधन छूट जाता है और जीव को भगवान के दर्शन होने लगते हैं ।

आरती करने की विधि :—

● एक थाली में स्वस्तिक का चिह्न बनाएं और पुष्प व अक्षत के आसन पर एक दीपक में घी की बाती और कपूर रखकर प्रज्ज्वलित करें। 

प्रार्थना करें—‘हे गोविन्द ! आपकी प्रसन्नता के लिए मैंने रत्नमय दीयट में कपूर और घी में डुबोई हुई बाती जलाई है जो मेरे जीवन के सारे अंधकार दूर कर दें।’

फिर एक ही स्थान पर खड़े होकर भगवान की आरती करें।

● भगवान की आरती उतारते समय चार बार चरणों में, दो बार नाभि पर, एक बार मुखमण्डल पर व सात बार सभी अंगों पर घुमाने का विधान है। 

इसके बाद शंख में जल लेकर भगवान के चारों ओर घुमाकर अपने ऊपर तथा भक्तजनों पर जल छोड़ दें। फिर मन से ही ठाकुरजी को साष्टांग प्रणाम करें। इस तरह भगवान की आरती उतारने का विधान है।

● घर में एक या दो बाती की ही आरती करनी चाहिए। जबकि मन्दिरों में ५, ७, ११ या २१ बतियों से आरती की जाती है।

● भगवान की शुद्ध घी में डुबोई बाती से आरती करनी चाहिए।

● पूजन चाहे छोटा (पंचोपचार) हो या बड़ा (षोडशोपचार), बिना आरती के पूर्ण नहीं माना जाता है।

भगवान की आरती करने व देखने का महत्व

●जिस प्रकार आरती के दीपक की बाती ऊपर की ओर रहती है उसी प्रकार आरती देखने, करने व लेने से मनुष्य आध्यात्मिक दृष्टि से उच्चता प्राप्त करता है।

●जो भगवान विष्णु की आरती को नित्य देखता है या करता है, वह सात जन्म तक उच्च कुल में जन्म लेकर अंत में मोक्ष पाता है।

●कपूर से भगवान की आरती करने पर अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है साथ ही मनुष्य के कुल का उद्धार हो जाता है और अंत में साधक भगवान अनंत में ही मिल जाता है।

●घी की बाती से जो मनुष्य भगवान की आरती उतारता है वह बहुत समय तक स्वर्गलोक में निवास करता है। 
नारायण! नारायण!! नारायण!!!🙏🏻

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022

हिंदू धर्म में बताई गई आश्रम प्रणाली का अर्थ !


‘हिन्दू धर्म में ‘वर्णाश्रम’, अर्थात वर्ण तथा आश्रम यह जीवनपद्धति बताई गई है । उनमें से वर्ण अर्थात जाति नहीं, अपितु साधना का मार्ग । 

आश्रम चार हैं :-

१. ब्रह्मचर्याश्रम, 

२. गृहस्थाश्रम, 

३. वाणप्रस्थाश्रम तथा 

४. सन्यासाश्रम।


जिनके अर्थ क्रमशः इस प्रकार हैं :-

१. ब्रह्मचर्यपालन, 

२. गृहस्थजीवन का पालन, 

३. गृहस्थाश्रम का त्याग कर मुनि वृत्ति से वन में रहना तथा 

४. सन्यास जीवन का पालन।

इन चारों शब्दों के साथ ‘आश्रम’ शब्द जोडने का महत्त्व यह है कि ‘जीवन के चारों चरणों में आश्रमवासी की भांति जीवन जिएं’, इसका स्मरण कराना।'

बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग अंग में औषधि है।

🍇अगर जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवाल, हरी काई नहीं जमेगी और पानी सड़ेगा भी नहीं। 

🍇जामुन की इस खुबी के कारण इसका इस्तेमाल नाव बनाने में बड़ा पैमाने पर होता है।

🍇पहले के जमाने में गांवो में जब कुंए की खुदाई होती तो उसके तलहटी में जामून की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है जिसे जमोट कहते है। 

🍇दिल्ली की निजामुद्दीन बावड़ी का हाल ही में हुए जीर्णोद्धार से ज्ञात हुआ 700 सालों के बाद भी गाद या अन्य अवरोधों की वजह से यहाँ जल के स्तोत्र बंद नहीं हुए हैं। 

🍇भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रमुख के.एन. श्रीवास्तव के अनुसार इस बावड़ी की अनोखी बात यह है कि आज भी यहाँ लकड़ी की वो तख्ती साबुत है जिसके ऊपर यह बावड़ी बनी थी। श्रीवास्तव जी के अनुसार उत्तर भारत के अधिकतर कुँओं व बावड़ियों की तली में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल आधार के रूप में किया जाता था।

🍇स्वास्थ्य की दृष्टि से विटामिन सी और आयरन से भरपूर जामुन शरीर में न केवल हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता। पेट दर्द, डायबिटीज, गठिया, पेचिस, पाचन संबंधी कई अन्य समस्याओं को ठीक करने में अत्यंत उपयोगी है।

🍇एक रिसर्च के मुताबिक, जामुन के पत्तियों में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शुगर को नियंत्रित करने करती है। ऐसे में जामुन की पत्तियों से तैयार चाय का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

🍇सबसे पहले आप एक कप पानी लें। अब इस पानी को तपेली में डालकर अच्छे से उबाल लें। इसके बाद इसमें जामुन की कुछ पत्तियों को धो कर डाल दें। अगर आपके पास जामुन की पत्तियों का पाउडर है, तो आप इस पाउडर को 1 चम्मच पानी में डालकर उबाल सकते हैं। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे कप में छान लें। अब इसमें आप शहद या फिर नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स करके पी सकते हैं। 

🍇जामुन की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसका सेवन मसूड़ों से निकलने वाले खून को रोकने में और संक्रमण को फैलने से रोकता है। जामुन की पत्तियों को सुखाकर टूथ पाउडर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जो मुंह के छालों को ठीक करने में मदद करते हैं। मुंह के छालों में जामुन की छाल के काढ़ा का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है। जामुन में मौजूद आयरन खून को शुद्ध करने में मदद करता है।

🍇जामुन की लकड़ी न केवल एक अच्छी दातुन है अपितु पानी चखने वाले (जलसूंघा) भी पानी सूंघने के लिए जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल करते। 

☘️एक कदम आयुर्वेद की ओर…☘️

सोमवार, 3 अक्टूबर 2022

निर्गुण में विवेक- विचार

🌸🌸 ।श्री हरिः। 🌸🌸

निर्गुण में विवेक- विचार मुख्य है । सगुणमें श्रद्धा - विश्वास मुख्य है । ज्ञान का पंथ कठिन है, पर भक्ति का पंथ सुगम है । निर्गुण का रूप सुलभ है , पर सगुण का रूप कठिन है । इसलिये गोस्वामी जी महाराज ने कहा है -

निर्गुन रूप सुलभ अति सगुन जान नहिं कोई ।
(मानस , उत्तर ० ७३ ख)

ग्यान पंथ कृपान कै धारा ।
(मानस, उत्तर ०१.९९.१) 

कहहु भगति पथ कवन प्रयासा। (मानस, उत्तर ० ४६।१) 

तर्क निर्गुण में चलता है , सगुण में नहीं । विश्वास में कमी होने से ही भक्ति में कठिनता आती है । निर्गुण का स्वरूप है सत्तामात्र , होनापन । 

मेरे विचार में कोई भी मार्ग कठिन नहीं है । अपनी रुचि, विश्वास और योग्यता होनी चाहिये । मैं न रूप को कठिन मानता हूँ, न मार्ग को कठिन मानता हूँ । आत्मा शुद्ध, बुद्ध, मुक्त है, अकर्ता है— ये कोरी बातें हैं । ये शास्त्र की बातें हैं, साधन की नहीं । बातों से कुछ होने वाला नहीं है, कोरा अभिमान होगा।

विहित भोग भी बाधक है, फिर निषिद्ध भोग तो बहुत ही बाधक है । अतः ज्ञान या भक्ति जो भी चाहते हो, पाप करना छोड़ दो । उसमें भी सुगम बात यह है कि जिसको पाप जानते हो, वह छोड़ दो । सबसे पहले निषिद्ध कर्मों का त्याग करो।

मदिरापान का पाप ब्रह्महत्या से भी तेज है ! मदिरापान में हत्या नहीं दीखती, पर वह धर्म , आस्तिक भाव के अंकुरों को जला देता है।

🙏🏻नारायण नारायण नारायण🙏🏻

शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

भगवान के तीन सखा

🌸🌸 श्री हरि: 🌸🌸


रामायण में भगवान के तीन सखा है:- 
१. निषादराज गुह,
२. सुग्रीव और 
३. विभीषण। 

इनमें निषादराज सिध्द भक्त था। पूर्णता को प्राप्त-ऐसे सिध्द भक्त है। विभीषण साधक भक्त है,भगवत्प्राप्ति की साधना करने वाला है और सुग्रीव विषयी भक्त है, विपत्ती आने पर भक्ती करता है और जब दुःख मिटता है तो फिर जै रामजी की! भगवान कहते है- 'मैं सबको सखा बनाने के लिये तैयार हूँ।

नारायण! नारायण!! नारायण!!!🙏🏻

शुक्रवार, 6 मई 2022

मस्से वाली बवासीर का इलाज़!

पाँच से छः इंच मोटी बेरी की लकड़ी को जलाकर उसके कोयले से मस्से की सिकाई करें और बाद में नीला थोथा मस्से पर लगाएं, उसके बाद सरसों का तेल लगाते रहे, बवासीर जड़ से खत्म हो जाएगी।