कुल पेज दृश्य

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

कोई आपकी भी तो नहीं कर रहा Whatsapp से जासूसी, पढ़ें हैरान करने वाली खबर

स्मार्टफोन यूज करने वाले सावधान हो जाएं. क्योंकि एक ऐप ऐसा आ चुका है जो आपको ट्रेक कर सकता है. कब आप वाट्सऐप पर आ रहे हैं. सबकुछ ये ऐप बता देता है.

WhatsApp पर हाइड होने पर भी सामने वाला आपका Lastseen देख सकते हैं।

स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स हैं जो काफी खतरनाक भी हैं. ऐसा ही एक ऐप है जो WhatsApp पर किसी को भी ट्रैक कर सकता है. वो कब ऑनलाइन आ रहा है कब ऑफलाइन है इस जानकारी के साथ ही हाइड होने पर भी सामने वाला आपका Lastseen भी देख सकते हैं. इसके लिए एक ऐप डाउनलोड करना होता है. इसका नाम है WhatsAgent है. 

ऐसे किया जा रहा है लोगों को ट्रैक
यह एक फ्री ऐप है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसको यूज करना बहुत आसान है. इसमें एक साथ 2 लोगों को एक साथ ट्रैक कर सकते हैं. ऐप को इंस्टॉल करते ही जिसको ट्रैक करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर उसको यहां डालना होगा.

 

उसके बाद उसके ऑनलाइन- ऑफलाइन से लेकर लास्ट सीन तक की अपडेट आपको मिलेगी. जिसको ट्रेस कर रहे हैं उसके ऑनलाइन आने पर फोन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा कि वो ऑनलाइन आ गया है. इसके साथ ही उसके Lastseen भी यहां देख पाएंगे.

पढ़ें- कौन देख रहा है आपकी WhatsApp प्रोफाइल, ऐसे करें आसानी से पता

स्टेप-1
ऐप को डाउनलोड करते ही आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी. उन्हें अलाओ कर दें.

स्टेप-2
इसके बाद जिसको वॉट्सएप पर ट्रैक करना चाहते हैं उसका नंबर एंटर कर फॉलो पर टैप करें. यहां दो नंबर डाल सकते हैं. 

स्टेप-3 
इसके बाद जब भी वे दो लोग जिसका नंबर आपने एंटर किया था वो जैसे ही ऑनलाइन आएंगे फोन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा. उनका लास्ट सीन भी देख सकते हैं।

याद नहीं है अपना मोबाइल नंबर तो पता करने का है ये आसान तरीका

अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है और आपको याद नहीं हो रहा है तो दिक्कत की कोई बात नहीं है। इसे याद करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। धीरे-धीरे याद हो जाएगा। आपका मोबाइल अगर आपके पास है और आप अपना नंबर किसी को देना चाहते हैं, नबंर भूल गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। अपने फोन में सिर्फ एक नंबर डायल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री। आप जितनी बार चाहें उतनी बार यह नंबर चैक कर सकते हैं। इसके लिए कभी कोई चार्ज नहीं देना है। तो आईये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

अगर आपका नंबर एयरटेल का है तो अपने फोन से *121# डायल करना होगा। इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे इनमें से माय नंबर का विकल्प चुनें। आपका नंबर आपके फोन की स्क्रीन पर होगा। आइडिया का नंबर पता करने के लिए अपने आइडिया नंबर से *121*4# डायल करें। इसके बाद कई ऑप्शन आएंगे। इनमें से माय अकाउंट के लिए 5 लिखकर रिप्लाई करें। इसके बाद एक बार फिर ऑप्शन आएंगे। इसमें माय नंबर के लिए 2 डायल करें। एयरसेल का नंबर पता करने के लिए *131# डायल करें। बीएसएनएल का नंबर पता करने के लिए *99# डायल करें। वोडाफोन का नंबर पता करने के लिए *111*2# या *8888# डायल करें। इसके अलावा 164 पर कॉल करके भी अपना नंबर पता कर सकते हैं।

रिलायंस जियो का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें अगर इस पर नहीं दिखाता है तो रिलायंस जियो ऐप डाउनलोड कर लें। टाटा डोकोमो का नंबर पता करने के लिए *580# डायल करें। वीडियोकॉन का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें। यूनिनॉर और टेलिनॉर के लिए *1# डायल करें। एमटीएनएल का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें।

बिना बैलेंस और इंटरनेट ऐसे करें लाइफटाइम फ्री कॉलिंग


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी
क्या आप भी मोबाइल में बैलेंस और इंटरनेट के बिना वॉकी-टॉकी की तरह दोस्तों से अपने मोबाइल के जरिए बात करना चाहते तो चलिए आज हम आपको बिना मोबाइल बैलेंस और इंटरनेट फ्री में लाइफटाइम फ्री कॉल करने का तरीका बताते हैं।

बिना पैसे और इंटरनेट खर्च किए आप भी लाइफटाइम फ्री में कॉल करना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले-स्टोर पर जाइए और वहां आपको Bluetooth Walkie Talkie एक ऐप मिलेगी। Bluetooth Walkie Talkie को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें और फोन में इंस्टॉल करें।

ऐप को ओपन करें। अब आपको स्क्रीन पर वाई-फाई और रिफ्रेश का बटन दिखेगा। अब आपको अपने जिस दोस्त से बात करनी है उसके फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करवाएं। अब अपने फोन में ऐप को ओपन करें और वाई-फाई और रिफ्रेश बटन पर क्लिक करें।

बटन पर क्लिक करते ही आपको आसपास के सारे Blutooth डिवाइस की लिस्ट आ जाएगी। अब आप जिस दोस्त से बात करना चाहते हैं उसके ब्लूटूथ डिवाइस पर टैप करें। टैप करते ही दोस्त के फोन पर रिंग होगी।

रिंग होने के बाद ब्लूटूथ डिवाइस का रंग रेड और कॉल रिसीव करते ही हरे रंग का हो जाएगा। ऐप में आपकी सुविधा के लिए स्पीकर भी दिया गया है। हालांकि यह ऐप 100 मीटर के दायरे में भी काम करेगा, क्योंकि ब्लूटूथ की सीमा 100 मीटर हो होती है।

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

गूगल प्ले-स्टोर वाले Paid ऐप फ्री में कैसे करें डाउनलोड ?

ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

कई बार हमें कुछ ऐप पसंद आते हैं या कोई बताता है कि फलां ऐप बहुत ही काम का है, लेकिन जब हम उस ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करने जाते हैं तो पता चलता है कि वह पेड ऐप। उसे डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होंगे। तो चलिए आज हम आपको पेड ऐप फ्री में डाउनलोड़ करने के 3 तरीके बताते हैं।

पहला तरीका Blackmart Alpha के जरिए। तो सबसे पहले www.blackmart.us पर जाकर ब्लैकमार्ट अल्फा ऐप डाउनलोड करें। अब ऐप के सर्च बार में जो भी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे सर्च करें और फिर उसे आसानी से डाउनलोड करें। अगली स्लाइड में जानें दूसरा तरीका।

दूसरा तरीका यह है कि आप अन्य साइट्स से ऐप की apk फाइल डाउनलोड करें। इसके लिए आप 4shared.com, Mediafire.com, Apkfiles.com, Apkmaniafull.com, Apkpure.com जैसी साइट की मदद ले सकते हैं। यहां पेड ऐप की एपीके फाइल मिल जाएंगी। आगे जानें तीसरा तरीका।

गूगल प्ले-स्टोर के अलावा आप पेड ऐप डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप स्टोर की मदद ले सकते हैं। कई बार थर्ड पार्टी ऐप स्टोर भारी डिस्काउंट के साथ भी पेड ऐप देते हैं। अगली स्लाइड में जानें थर्ड पार्टी प्ले-स्टोर के नाम।

थर्ड पार्टी प्ले-स्टोर की लिस्ट में Amazon Underground Service, AppGradis, Freeapps, App of The Day, AppSales और 9Apps के नाम शामिल हैं जहां से आप पेड आप फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे।

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

Whats App ने लॉन्च किया बिजनेस एप, मिलेंगे ये 5 नए फीचर्स!


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

सोशल मीडिया मैसेजिंग एप वाट्सएप ने यूजर्स के लिए नया एप लॉन्च किया है। इस नए एप को वाट्सएप बिजनेस एप कहा जा रहा है।

अगर आप वाट्सएप के बीटा टेस्टर हैं तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप बीटा टेस्टर नहीं हैं तो इसकी APK फाइल भी उपलब्ध है, वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

ये हैं नए वाट्स अप के फीचर्स 

1.लैंडलाइन नंबर होगा एड 
नए बिजनेस वाट्सएप में यूजर्स लैंडलाइन नंबर्स को भी एड कर सकते हैं। रेग्युलर वाट्सएप में सिर्फ मोबाइल नंबर को ही एड किया जा सकता है।

2.सेट होगा Autoreply
इस वाट्सएप में यूजर्स ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते हैं। यहां आप किसी ख़ास दिन या घंटे के लिए भी ऑटोरिप्लाई सेट कर सकते हो। सामान्य वाट्सएप में ये फीचर्स नहीं है।

3.बिजनेस वाट्सएप का लोगो है अलग 
इस वाट्सएप का logo नॉर्मल वाट्सएप से अलग है। इसमें बीच में टेलिफोन के आइकन की जगह B बना हुआ है। 

 

4.रिसीव और सेंड किए मैसेज के आकंड़े देख सकते हैं
इस नए WhatsApp में सेंड किए और रिसीव हुए मैसेज के बारे में बता कर सकते हैं। कितने मैसेज आपने सेंड किए और कितने आपको रिसीव हुए ये देख सकते हैं। यह फीचर भी रेगुलर WhatsApp में नहीं है।

5.बिजनेस को कर सकते हैं रजिस्टर
यहां आप अपने बिजनेस को रजिस्टर कर सकते हैं। बिजनेस को चुनने के लिए लिस्ट दी गई है। अगर आपका बिजनेस उस लिस्ट में नहीं है तो others का ऑप्शन चुन सकते हैं।

ये सभी स्मार्टफोन्स है 4000 एमएएच बैटरी से लैस, मूल्य 7,000 रुपये के लगभग।


दिवाली का अवसर है और हर लोग कुछ न कुछ नया परचेस में लगे हुए है| ऐसा ही कुछ फोन्स के साथ भी है| मार्केट में बहुत से 10,000 रुपये से कम मूल्य वाले शानदार सेलफोन्स उपलब्ध है जो काफी अच्छी बैटरी लाइफ देते है| इन सभी स्मार्टफोन्स में 4000 की बड़ी बैटरी उपलब्ध है। खरीदना चाहते है लेटेस्ट फीचर्स से लैस फोन्स तो ये सभी हैंडसेट्स है आपके लिए है बेस्ट! आइए जानें यहां –

1. इंटेक्स एलीट ई7

इंटेक्स एलीट ई7 हैंडसेट का मूल्य 7,999 रुपये रखा गया है| इस हैंडसेट में 5.2 इंच का डिस्प्ले है जो एचडी-रेडी रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है| यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 पर वर्क करता है| इस स्मार्टफोन में 4020 एमएएच की बैटरी शामिल है। साथ ही इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज दी गई है| ये हैंडसेट 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है| कैमरे के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

2. माइक्रोमैक्स इवोक पावर

माइक्रोमैक्स इवोक पावर हैंडसेट का मूल्य 6,999 रुपये है। इसमें 5 इंच एचडी-रेड डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन दिया गया है| ये हैंडसेट 2 जीबी रैम और एक 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर को सपोर्ट करता है| इसमें 4000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। कैमरे के लिए इस हैंडसेट में 16 जीबी स्टोरेज है।

3. कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस

इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी शामिल है। ये हैंडसेट 5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है| इसका पिक्सेल रेसोलुशन 1280 x 720 का है। इस हैंडसेट में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे के लिए इस सेलफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन का मूल्य 5,790 रुपये है।

4. इंटेक्स एक्वा लांयस 3

इस स्मार्टफोन का मूल्य 6,499 रुपये है और 4000 एमएएच की बैटरी शामिल है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा शामिल है जो एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है| ये हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर वर्क करता है| इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। ये हैंडसेट1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम को सपोर्ट करता है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Trick: नहीं दिखाना चाहते पर्सनल Whatsapp चैट, ऐसे करें, हाइड

अगर आप नहीं चाहते कि WhatsApp पर आपकी पर्सनल चैट कोई और पढ़ें तो उसे हाइड करने के लिए बहुत ही आसान ट्रिक मौजूद है। इसके साथ ही आप अपनी पूरी चैट को भी हाइड सकते हैं। इसके लिए आपको कोई ऐप इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं है। WhatsApp में ही ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।

Whatsapp यूजर्स अक्सर अपनी पर्सनल चैट को हाइड करने के लिए उसे डिलीट करते हैं, क्योंकि उन्हें डर होता कि फोन अनलॉक होने पर उनकी चैट कोई और न पढ़ ले। आपको बता दें कि आप आसानी से अपनी चैट बिना डिलीट किए हाइड कर सकते हैं और उसे दोबारा भी ला सकते हैं।

जानते हैं इस ट्रिक को यूज कैसे करना है...

Trick 1
पूरी चैट को हाइड करने के लिए सेटिंग में जाकर Chat में जाएं। यहां Chat History में Archive All Chats का ऑप्शन दिखेगा। उस पर टैप करते ही आपकी पूरी चैट हाइड हो जाएगी। चैट वापस लाने के लिए उसी सेटिंग में जाकर unarchive All Chats पर टैप कर दें।

Trick 2
जिस चैट को आप हाइड करना चाहते हैं उस पर टैप करें। तीन डॉट के पास वाले ऑप्शन पर टैप करते ही चैट हाइड हो जाएगी।