कुल पेज दृश्य

बुधवार, 25 अक्टूबर 2017

ट्रेन पर लिखे इन नंबरों में छिपे है ऐसे राज, जिनके बारे में जान कर दंग रह जायेंगे आप

इसमें कोई शक नहीं कि हम में से हर किसी ने कभी न कभी ट्रेन में सफर तो जरूर किया होगा. हालांकि इस देश में कुछ लोग ऐसे भी है जो एक या दो दिन नहीं, बल्कि रोज ट्रेन में सफर करते है. जैसे कि रोज दफ्तर जाने वाले लोग आने जाने के लिए ट्रेन का ही इस्तेमाल करते है. बरहलाल जो लोग ट्रेन में सफर करते है यक़ीनन उन्होंने कभी ट्रेन के डिब्बों के नंबर पर तो गौर नहीं किया होगा, क्यूकि ट्रेन में भागदौड़ ही इतनी होती है कि खुद को संभाल पाना भी मुश्किल होता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन्ही नंबर में आपकी ट्रेन की पूरी जानकारी मौजूद होती है।


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

जी हां दरअसल आज हम आपको इसी के बारे में जरा विस्तार से बताना चाहते है. ऐसे में आप ट्रेन का नंबर जानने के बाद उसकी पूरी जानकारी आसानी से निकाल सकते है. सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि भारतीय रेलवे की हर ट्रेन लगभग एक जैसी ही होती है. हालांकि हर ट्रेन की डिज़ाइन और सुविधाओं में बस थोड़ा सा फर्क होता है. इसके इलावा हर ट्रेन पर पांच अंको का नंबर लिखा होता है, जिसके बारे में आप सभी जानते ही होंगे. हालांकि ये कोई नहीं जानता होगा, कि ये नंबर क्यों लिखा जाता है. तो चलिए सबसे पहले हम आपको ट्रेन के नंबरों के बारे में बताते है।

जिस ट्रेन का पहला अंक जीरो से शुरू होता है, वो स्पेशल ट्रेन होती है. जी हां जैसे कि समर वेकेशन या स्पेशल हॉलीडे के लिए होती है. इसके बाद जिसका नंबर एक से शुरू होता है, वो थोड़ी लम्बी दूरी की ट्रेन होती है. इसके इलावा जिस ट्रेन का नंबर दो से शुरू होता है, वो भी ज्यादा लम्बी दूरी की ट्रेन होती है. बता दे कि जिस ट्रेन का नंबर तीन से शुरू होता है, वो कोलकाता सब अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है. जी हां इसके बाद नंबर चार चेन्नई, नयी दिल्ली, सिकंदराबाद और अन्य कई मेट्रो शहरों को दर्शाता है. इसके बाद नंबर पांच कन्वेंशनल कोच वाली पेसेंजर ट्रेन को दर्शाता है. गौरतलब है कि नंबर छह से ये पता चलता है कि वो मेमू ट्रेन है या नहीं।


इसके इलावा नंबर सात डूएमयू और रेलकार सर्विस के लिए होता है. गौरतलब है कि नंबर आठ आरक्षित स्थिति के बारे में बताता है. इसके साथ ही नंबर नौ मुंबई क्षेत्र की सब अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी ट्रेन के नंबर दूसरे और उसके बाद वाले नंबर का मतलब पहले से ही तय कर लिया जाता है. जैसे कि यदि किसी भी ट्रेन के पहले अंक जीरो, एक या दो से शुरू हो तो बाकी के अंक ट्रेन के जोन को दर्शाते है. जी हां हम आपको ये भी बता देते है कि किस जोन का क्या नंबर होता है।

इसमें जीरो नंबर वाले कोंकण रेलवे, एक नंबर वाले सेंट्रल, वेस्ट सेंट्रल और नार्थ सेंट्रल रेलवे, दो नंबर वाले अंक सुपरफास्ट, शताब्दी और जन शताब्दी को दर्शाते है. इसके इलावा तीन नंबर वाले ईस्टर्न और ईस्ट सेंट्रल रेलवे को, चार नंबर वाले नार्थ, नार्थ सेंट्रल और नार्थ वेस्टर्न रेलवे और पांच नंबर वाले नेशनल ईस्टर्न और नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे को दर्शाते है. इसके साथ ही छह नंबर वाले साउथर्न और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे, सात नंबर वाले साउथर्न वेस्टर्न और साउथर्न सेंट्रल रेलवे, आठ नंबर वाले साउथर्न ईस्टर्न और ईस्ट कोस्टल रेलवे और नौ नंबर वाले अंक वेस्टर्न, नार्थ वेस्टर्न और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे को दर्शाते है।

बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इस जानकारी के बाद आप ट्रेन के डिब्बों पर लिखे नंबर का मतलब जरूर समझ गए होंगे।

रविवार, 22 अक्टूबर 2017

प्राचीन स्वास्थ्य दोहावली

पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!

*धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!*
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!

*ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!*
कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!!

*प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!*
बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!!

*ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!*
करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!!

*भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!*
चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!

*प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!*
सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!!

*प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार!*                                                  तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!!

*भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!*
डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !!

*घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!*
एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!

*अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!*
पानी पीजै बैठकर,  कभी न आवें पास!!

*रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!*
सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!!

*सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!*
भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुरेश!!

*देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!*
अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल^^

*दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!*
बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!!

*सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!*
दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!!

*भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!*
पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!!

*अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!*
यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल!

*पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!*
श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!!

*अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!*
आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!!

*फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!*
ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!!

*चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!*
गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!!

*रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!*
बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!!

*भोजन करके खाइए, सौंफ,  गुड, अजवान!*
पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!!

*लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!*
तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान!

*चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !*
ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !!

*सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!*
अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!!

*सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!*
घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!!

*हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!*
सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!!

*अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!*
नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!!

*तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!*
मिट जाते हर उम्र में,तन में सारे रोग। 🌸

*कृपया इस जानकारी को जरूर आगे बढ़ाएं*

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

कोई आपकी भी तो नहीं कर रहा Whatsapp से जासूसी, पढ़ें हैरान करने वाली खबर

स्मार्टफोन यूज करने वाले सावधान हो जाएं. क्योंकि एक ऐप ऐसा आ चुका है जो आपको ट्रेक कर सकता है. कब आप वाट्सऐप पर आ रहे हैं. सबकुछ ये ऐप बता देता है.

WhatsApp पर हाइड होने पर भी सामने वाला आपका Lastseen देख सकते हैं।

स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स हैं जो काफी खतरनाक भी हैं. ऐसा ही एक ऐप है जो WhatsApp पर किसी को भी ट्रैक कर सकता है. वो कब ऑनलाइन आ रहा है कब ऑफलाइन है इस जानकारी के साथ ही हाइड होने पर भी सामने वाला आपका Lastseen भी देख सकते हैं. इसके लिए एक ऐप डाउनलोड करना होता है. इसका नाम है WhatsAgent है. 

ऐसे किया जा रहा है लोगों को ट्रैक
यह एक फ्री ऐप है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसको यूज करना बहुत आसान है. इसमें एक साथ 2 लोगों को एक साथ ट्रैक कर सकते हैं. ऐप को इंस्टॉल करते ही जिसको ट्रैक करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर उसको यहां डालना होगा.

 

उसके बाद उसके ऑनलाइन- ऑफलाइन से लेकर लास्ट सीन तक की अपडेट आपको मिलेगी. जिसको ट्रेस कर रहे हैं उसके ऑनलाइन आने पर फोन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा कि वो ऑनलाइन आ गया है. इसके साथ ही उसके Lastseen भी यहां देख पाएंगे.

पढ़ें- कौन देख रहा है आपकी WhatsApp प्रोफाइल, ऐसे करें आसानी से पता

स्टेप-1
ऐप को डाउनलोड करते ही आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी. उन्हें अलाओ कर दें.

स्टेप-2
इसके बाद जिसको वॉट्सएप पर ट्रैक करना चाहते हैं उसका नंबर एंटर कर फॉलो पर टैप करें. यहां दो नंबर डाल सकते हैं. 

स्टेप-3 
इसके बाद जब भी वे दो लोग जिसका नंबर आपने एंटर किया था वो जैसे ही ऑनलाइन आएंगे फोन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा. उनका लास्ट सीन भी देख सकते हैं।

याद नहीं है अपना मोबाइल नंबर तो पता करने का है ये आसान तरीका

अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है और आपको याद नहीं हो रहा है तो दिक्कत की कोई बात नहीं है। इसे याद करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। धीरे-धीरे याद हो जाएगा। आपका मोबाइल अगर आपके पास है और आप अपना नंबर किसी को देना चाहते हैं, नबंर भूल गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। अपने फोन में सिर्फ एक नंबर डायल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री। आप जितनी बार चाहें उतनी बार यह नंबर चैक कर सकते हैं। इसके लिए कभी कोई चार्ज नहीं देना है। तो आईये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

अगर आपका नंबर एयरटेल का है तो अपने फोन से *121# डायल करना होगा। इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे इनमें से माय नंबर का विकल्प चुनें। आपका नंबर आपके फोन की स्क्रीन पर होगा। आइडिया का नंबर पता करने के लिए अपने आइडिया नंबर से *121*4# डायल करें। इसके बाद कई ऑप्शन आएंगे। इनमें से माय अकाउंट के लिए 5 लिखकर रिप्लाई करें। इसके बाद एक बार फिर ऑप्शन आएंगे। इसमें माय नंबर के लिए 2 डायल करें। एयरसेल का नंबर पता करने के लिए *131# डायल करें। बीएसएनएल का नंबर पता करने के लिए *99# डायल करें। वोडाफोन का नंबर पता करने के लिए *111*2# या *8888# डायल करें। इसके अलावा 164 पर कॉल करके भी अपना नंबर पता कर सकते हैं।

रिलायंस जियो का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें अगर इस पर नहीं दिखाता है तो रिलायंस जियो ऐप डाउनलोड कर लें। टाटा डोकोमो का नंबर पता करने के लिए *580# डायल करें। वीडियोकॉन का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें। यूनिनॉर और टेलिनॉर के लिए *1# डायल करें। एमटीएनएल का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें।

बिना बैलेंस और इंटरनेट ऐसे करें लाइफटाइम फ्री कॉलिंग


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी
क्या आप भी मोबाइल में बैलेंस और इंटरनेट के बिना वॉकी-टॉकी की तरह दोस्तों से अपने मोबाइल के जरिए बात करना चाहते तो चलिए आज हम आपको बिना मोबाइल बैलेंस और इंटरनेट फ्री में लाइफटाइम फ्री कॉल करने का तरीका बताते हैं।

बिना पैसे और इंटरनेट खर्च किए आप भी लाइफटाइम फ्री में कॉल करना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले-स्टोर पर जाइए और वहां आपको Bluetooth Walkie Talkie एक ऐप मिलेगी। Bluetooth Walkie Talkie को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें और फोन में इंस्टॉल करें।

ऐप को ओपन करें। अब आपको स्क्रीन पर वाई-फाई और रिफ्रेश का बटन दिखेगा। अब आपको अपने जिस दोस्त से बात करनी है उसके फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करवाएं। अब अपने फोन में ऐप को ओपन करें और वाई-फाई और रिफ्रेश बटन पर क्लिक करें।

बटन पर क्लिक करते ही आपको आसपास के सारे Blutooth डिवाइस की लिस्ट आ जाएगी। अब आप जिस दोस्त से बात करना चाहते हैं उसके ब्लूटूथ डिवाइस पर टैप करें। टैप करते ही दोस्त के फोन पर रिंग होगी।

रिंग होने के बाद ब्लूटूथ डिवाइस का रंग रेड और कॉल रिसीव करते ही हरे रंग का हो जाएगा। ऐप में आपकी सुविधा के लिए स्पीकर भी दिया गया है। हालांकि यह ऐप 100 मीटर के दायरे में भी काम करेगा, क्योंकि ब्लूटूथ की सीमा 100 मीटर हो होती है।

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

गूगल प्ले-स्टोर वाले Paid ऐप फ्री में कैसे करें डाउनलोड ?

ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

कई बार हमें कुछ ऐप पसंद आते हैं या कोई बताता है कि फलां ऐप बहुत ही काम का है, लेकिन जब हम उस ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करने जाते हैं तो पता चलता है कि वह पेड ऐप। उसे डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होंगे। तो चलिए आज हम आपको पेड ऐप फ्री में डाउनलोड़ करने के 3 तरीके बताते हैं।

पहला तरीका Blackmart Alpha के जरिए। तो सबसे पहले www.blackmart.us पर जाकर ब्लैकमार्ट अल्फा ऐप डाउनलोड करें। अब ऐप के सर्च बार में जो भी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे सर्च करें और फिर उसे आसानी से डाउनलोड करें। अगली स्लाइड में जानें दूसरा तरीका।

दूसरा तरीका यह है कि आप अन्य साइट्स से ऐप की apk फाइल डाउनलोड करें। इसके लिए आप 4shared.com, Mediafire.com, Apkfiles.com, Apkmaniafull.com, Apkpure.com जैसी साइट की मदद ले सकते हैं। यहां पेड ऐप की एपीके फाइल मिल जाएंगी। आगे जानें तीसरा तरीका।

गूगल प्ले-स्टोर के अलावा आप पेड ऐप डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप स्टोर की मदद ले सकते हैं। कई बार थर्ड पार्टी ऐप स्टोर भारी डिस्काउंट के साथ भी पेड ऐप देते हैं। अगली स्लाइड में जानें थर्ड पार्टी प्ले-स्टोर के नाम।

थर्ड पार्टी प्ले-स्टोर की लिस्ट में Amazon Underground Service, AppGradis, Freeapps, App of The Day, AppSales और 9Apps के नाम शामिल हैं जहां से आप पेड आप फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे।

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

Whats App ने लॉन्च किया बिजनेस एप, मिलेंगे ये 5 नए फीचर्स!


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

सोशल मीडिया मैसेजिंग एप वाट्सएप ने यूजर्स के लिए नया एप लॉन्च किया है। इस नए एप को वाट्सएप बिजनेस एप कहा जा रहा है।

अगर आप वाट्सएप के बीटा टेस्टर हैं तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप बीटा टेस्टर नहीं हैं तो इसकी APK फाइल भी उपलब्ध है, वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

ये हैं नए वाट्स अप के फीचर्स 

1.लैंडलाइन नंबर होगा एड 
नए बिजनेस वाट्सएप में यूजर्स लैंडलाइन नंबर्स को भी एड कर सकते हैं। रेग्युलर वाट्सएप में सिर्फ मोबाइल नंबर को ही एड किया जा सकता है।

2.सेट होगा Autoreply
इस वाट्सएप में यूजर्स ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते हैं। यहां आप किसी ख़ास दिन या घंटे के लिए भी ऑटोरिप्लाई सेट कर सकते हो। सामान्य वाट्सएप में ये फीचर्स नहीं है।

3.बिजनेस वाट्सएप का लोगो है अलग 
इस वाट्सएप का logo नॉर्मल वाट्सएप से अलग है। इसमें बीच में टेलिफोन के आइकन की जगह B बना हुआ है। 

 

4.रिसीव और सेंड किए मैसेज के आकंड़े देख सकते हैं
इस नए WhatsApp में सेंड किए और रिसीव हुए मैसेज के बारे में बता कर सकते हैं। कितने मैसेज आपने सेंड किए और कितने आपको रिसीव हुए ये देख सकते हैं। यह फीचर भी रेगुलर WhatsApp में नहीं है।

5.बिजनेस को कर सकते हैं रजिस्टर
यहां आप अपने बिजनेस को रजिस्टर कर सकते हैं। बिजनेस को चुनने के लिए लिस्ट दी गई है। अगर आपका बिजनेस उस लिस्ट में नहीं है तो others का ऑप्शन चुन सकते हैं।