कुल पेज दृश्य

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

Whats App ने लॉन्च किया बिजनेस एप, मिलेंगे ये 5 नए फीचर्स!


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

सोशल मीडिया मैसेजिंग एप वाट्सएप ने यूजर्स के लिए नया एप लॉन्च किया है। इस नए एप को वाट्सएप बिजनेस एप कहा जा रहा है।

अगर आप वाट्सएप के बीटा टेस्टर हैं तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप बीटा टेस्टर नहीं हैं तो इसकी APK फाइल भी उपलब्ध है, वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

ये हैं नए वाट्स अप के फीचर्स 

1.लैंडलाइन नंबर होगा एड 
नए बिजनेस वाट्सएप में यूजर्स लैंडलाइन नंबर्स को भी एड कर सकते हैं। रेग्युलर वाट्सएप में सिर्फ मोबाइल नंबर को ही एड किया जा सकता है।

2.सेट होगा Autoreply
इस वाट्सएप में यूजर्स ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते हैं। यहां आप किसी ख़ास दिन या घंटे के लिए भी ऑटोरिप्लाई सेट कर सकते हो। सामान्य वाट्सएप में ये फीचर्स नहीं है।

3.बिजनेस वाट्सएप का लोगो है अलग 
इस वाट्सएप का logo नॉर्मल वाट्सएप से अलग है। इसमें बीच में टेलिफोन के आइकन की जगह B बना हुआ है। 

 

4.रिसीव और सेंड किए मैसेज के आकंड़े देख सकते हैं
इस नए WhatsApp में सेंड किए और रिसीव हुए मैसेज के बारे में बता कर सकते हैं। कितने मैसेज आपने सेंड किए और कितने आपको रिसीव हुए ये देख सकते हैं। यह फीचर भी रेगुलर WhatsApp में नहीं है।

5.बिजनेस को कर सकते हैं रजिस्टर
यहां आप अपने बिजनेस को रजिस्टर कर सकते हैं। बिजनेस को चुनने के लिए लिस्ट दी गई है। अगर आपका बिजनेस उस लिस्ट में नहीं है तो others का ऑप्शन चुन सकते हैं।

ये सभी स्मार्टफोन्स है 4000 एमएएच बैटरी से लैस, मूल्य 7,000 रुपये के लगभग।


दिवाली का अवसर है और हर लोग कुछ न कुछ नया परचेस में लगे हुए है| ऐसा ही कुछ फोन्स के साथ भी है| मार्केट में बहुत से 10,000 रुपये से कम मूल्य वाले शानदार सेलफोन्स उपलब्ध है जो काफी अच्छी बैटरी लाइफ देते है| इन सभी स्मार्टफोन्स में 4000 की बड़ी बैटरी उपलब्ध है। खरीदना चाहते है लेटेस्ट फीचर्स से लैस फोन्स तो ये सभी हैंडसेट्स है आपके लिए है बेस्ट! आइए जानें यहां –

1. इंटेक्स एलीट ई7

इंटेक्स एलीट ई7 हैंडसेट का मूल्य 7,999 रुपये रखा गया है| इस हैंडसेट में 5.2 इंच का डिस्प्ले है जो एचडी-रेडी रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है| यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 पर वर्क करता है| इस स्मार्टफोन में 4020 एमएएच की बैटरी शामिल है। साथ ही इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज दी गई है| ये हैंडसेट 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है| कैमरे के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

2. माइक्रोमैक्स इवोक पावर

माइक्रोमैक्स इवोक पावर हैंडसेट का मूल्य 6,999 रुपये है। इसमें 5 इंच एचडी-रेड डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन दिया गया है| ये हैंडसेट 2 जीबी रैम और एक 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर को सपोर्ट करता है| इसमें 4000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। कैमरे के लिए इस हैंडसेट में 16 जीबी स्टोरेज है।

3. कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस

इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी शामिल है। ये हैंडसेट 5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है| इसका पिक्सेल रेसोलुशन 1280 x 720 का है। इस हैंडसेट में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे के लिए इस सेलफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन का मूल्य 5,790 रुपये है।

4. इंटेक्स एक्वा लांयस 3

इस स्मार्टफोन का मूल्य 6,499 रुपये है और 4000 एमएएच की बैटरी शामिल है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा शामिल है जो एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है| ये हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर वर्क करता है| इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। ये हैंडसेट1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम को सपोर्ट करता है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Trick: नहीं दिखाना चाहते पर्सनल Whatsapp चैट, ऐसे करें, हाइड

अगर आप नहीं चाहते कि WhatsApp पर आपकी पर्सनल चैट कोई और पढ़ें तो उसे हाइड करने के लिए बहुत ही आसान ट्रिक मौजूद है। इसके साथ ही आप अपनी पूरी चैट को भी हाइड सकते हैं। इसके लिए आपको कोई ऐप इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं है। WhatsApp में ही ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।

Whatsapp यूजर्स अक्सर अपनी पर्सनल चैट को हाइड करने के लिए उसे डिलीट करते हैं, क्योंकि उन्हें डर होता कि फोन अनलॉक होने पर उनकी चैट कोई और न पढ़ ले। आपको बता दें कि आप आसानी से अपनी चैट बिना डिलीट किए हाइड कर सकते हैं और उसे दोबारा भी ला सकते हैं।

जानते हैं इस ट्रिक को यूज कैसे करना है...

Trick 1
पूरी चैट को हाइड करने के लिए सेटिंग में जाकर Chat में जाएं। यहां Chat History में Archive All Chats का ऑप्शन दिखेगा। उस पर टैप करते ही आपकी पूरी चैट हाइड हो जाएगी। चैट वापस लाने के लिए उसी सेटिंग में जाकर unarchive All Chats पर टैप कर दें।

Trick 2
जिस चैट को आप हाइड करना चाहते हैं उस पर टैप करें। तीन डॉट के पास वाले ऑप्शन पर टैप करते ही चैट हाइड हो जाएगी।

Whatsapp में पर्सनल चेट ऐसे छुपाएं।

वॉट्सएप अब भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। इसमें यूजर्स को खबरों और मनोरंजन के अलावा बहुत कुछ मिलता है। कई बार कुछ पर्सनल चेट होते हैं। आप नहीं चाहते कि उन्हे कोई दूसरा पढ़े। ज्यादातर लोग ऐसे चेट को डीलिट कर देते हैं परंतु आपको पर्सनल चेट डीलिट करने की जरूरत नहीं। आप उन्हे छुपा भी सकते हैं। यह इतना आसान है कि कोई भी कर सकता है और यह इतना मुश्किल कि आपके अलावा आपकी पर्सनल चेट को कोई दूसरा ढूंढ ही नहीं पाएगा। बस आपको यह ट्रिक यूज करनी है। 

खास चैट को हाइड करने के लिए :-

आप जिस चैट को डिलिट करना चाहते हैं, सबसे पहले उस चैट टैप करके पॉज लें। अप आपको ऐप के ऊपर की तरफ तीन डॉट के बगल में एक डाउन ऐरो नजर आएगा। इस पर टैप करने पर आपकी वो चैट हाइड हो जाएगी। इस चैट को आप दोबारा सर्च करके टैप और पॉज के जरिए अनआर्काइव भी कर सकते हैं।

सभी चैट को हाइड करने के लिए :-

अगर आप अपने फोन में मौजूद सभी चैट को एक साथ हाइड करना चाहते हैं, तो इसके लिए मैन्यू में जाकर सैटिंग ऑप्शन पर टैप करें। अब चैट्स में जाएं। यहां आपको चैट हिस्ट्री ऑप्शन नजर आएगा, इस पर टैप करें। यहां आर्काइव ऑल चैट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी सारी चैट्स आर्काइव हो जाएंगी और इन्हें कोई नहीं पढ़ सकेगा। अनआर्काइव करने के लिए यही प्रोसेस दोहराकर सभी चैट्स को अनआर्काइव किया जा सकता है।

गलती से डिलीट हो गया है जरूरी डाटा, तो इन 5 Step में मिल जाएगा वापस!


डिलीट हुआ डाटा ऐसे करें रिकवर :-


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

कई बार जाने अनजाने आपका जरूरी डाटा आपके कंप्यूटर से डिलीट हो जाता है. ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि कैसे जरूरी फाइल्स को वापस हालिस किया जाए. वैसे तो आप किसी भी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन की शॉप पर जाकर डाटा रिकवर करा सकते हैं, जिससे आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपना डिलीट हुआ डाटा रिकवर कर सकते हैं.

जानिए डाटा डिलीट हो जाए तो क्या करें:

स्टेप 1

सबसे पहले जिस हार्ड डिस्क से डाटा रिकवर करना है उसे किसी दूसरे कम्प्यूटर से अटैच करें. अगर ये एक USB हार्ड डिस्क है तो इसे डायरेक्ट भी किसी कंप्यूटर से अटैच किया जा सकता है। इसके बाद डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर ‘Recover My Files’ का फ्री वर्जन डाउनलोड कर इन्स्टॉल करें. ये आसानी से गूगल पर उपलब्ध है और इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल करना बेहद आसान है.

स्टेप 2
सॉफ्टेवयर इन्स्टॉल होने के बाद फाइल रिकवर करने के लिए आपको पहले फ़ाइल को सर्च करना होगा. इसके बाद आप स्क्रीन पर मौजूद दुसरे दो ऑप्शन में से Complete Format Recover पर क्लिक करना है.

स्टेप 3
Complete Format Recover पर क्लिक करने के बाद आपको फिजिकल ड्राइव सलेक्ट करनी होगी. इसमें आपको हार्ड डिस्क के पार्टीशन भी दिखाई देंगे.

आमतौर पर आपने अपने हार्ड डिस्क पार्टीशन को जो नाम दिया है इसमें भी वो उसी नाम से दिखाई देंगे. आप जिस ड्राइव का डाटा या जिस ड्राइव में मौजूद फ़ाइल रिकवर करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लें और Next पर क्लिक करें.

स्टेप नंबर 4
इस स्टेप में आपसे पूछा जाता है कि आपको कौन सी फ़ाइल रिकवर करनी है. इस ऑप्शन में ड्राइव में सेव इमेज, ऑडियो, वीडियो, किसी सॉफ्टवेयर या अन्य दूसरी कई फाइल्स शो होती हैं. यहां आप किसी एक फ़ाइल को या फिर सभी फाइलों को भी सलेक्ट कर सकते हैं.

स्टेप 5
स्कैनिंग पूरी होने के बाद यूजर्स को रिकवर हुई फाइल्स की पूरी लिस्ट दिखाई देती है. हालांकि रिकवरी के बाद कई फाइल्स के नाम बदल गए होते हैं. ये सॉफ्टवेयर आपको प्रीव्यू देखने का ऑप्शन भी देता है. प्रीव्यू देखकर आप सिर्फ वही फाइल्स सेव कर सकते हैं जिनकी आपको ज़रुरत है।

रविवार, 15 अक्टूबर 2017

स्मार्टफोन के ये 4 सीक्रेट कोड, क्या आपने किए यूज?

यहां हम आपको स्मार्टफोन के  ऐसे सीक्रेट कोड बता रहे हैं जिनकी मदद से यूजर्स  अपने फोन में कई सारे काम कर सकते हैं। इन कोड का यूज कर अपने कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करने के साथ ही आप एयरप्लेन मोड पर नेट चला सकते हैं। साथ ही फोन की मेमोरी को बढ़ा सकते हैं। 

आइए जानते हैं इनके बारे में...


हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी... और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा!

इसे शांत चित्त से पढिए।

कोई भी लडकी की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है।
...
...
अशोक भाई ने घर मेँ पैर रखा....‘अरी सुनती हो !'

आवाज सुनते ही अशोक भाई की पत्नी हाथ मेँ पानी का गिलास लेकर बाहर आयी और बोली

"अपनी beti का रिश्ता आया है,

अच्छा भला इज्जतदार सुखी परिवार है,
लडके का नाम युवराज है ।
बैँक मे काम करता है।
बस beti  हाँ कह दे तो सगाई कर देते है."

Beti उनकी एकमात्र लडकी थी..

घर मेँ हमेशा आनंद का वातावरण रहता था ।

कभी कभार अशोक भाई सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और beti के साथ कहा सुनी हो जाती लेकिन
अशोक भाई मजाक मेँ निकाल देते ।

Beti खूब समझदार और संस्कारी थी ।

S.S.C पास करके टयुशन, सिलाई काम करके पिता की मदद करने की कोशिश करती ।

अब तो beti ग्रज्येएट हो गई थी और नोकरी भी करती थी
लेकिन अशोक भाई उसकी पगार मेँ से एक रुपया भी नही लेते थे...

और रोज कहते ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य मेँ तेरे काम आयेगी ।'

दोनो घरो की सहमति से beti  और
युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया.

अब शादी के 15 दिन और बाकी थे.

अशोक भाई ने beti को पास मेँ बिठाया और कहा-

" बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई...उन्होने कहा दहेज मेँ कुछ नही लेँगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई चीज ।

तो बेटा तेरे शादी के लिए मेँने कुछ रुपये जमा किए है।

यह दो लाख रुपये मैँ तुझे देता हूँ।.. तेरे भविष्य मेँ काम आयेगे, तू तेरे खाते मे जमा करवा देना.'

"OK PAPA" - beti ने छोटा सा जवाब देकर अपने रुम मेँ चली गई.

समय को जाते कहाँ देर लगती है ?

शुभ दिन बारात आंगन में आयी,

पंडितजी ने चंवरी मेँ विवाह विधि शुरु की।
फेरे फिरने का समय आया....

कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे beti दो शब्दो मेँ बोली

"रुको पडिण्त जी ।
मुझे आप सब की उपस्तिथि मेँ मेरे पापा के साथ बात करनी है,"

“पापा आप ने मुझे लाड प्यार से बडा किया, पढाया, लिखाया खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही...

लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से आपने दिया दो लाख रुपये का चेक मैँ वापस देती हूँ।

इन रुपयों से मेरी शादी के लिए लिये हुए उधार वापस दे देना
और दूसरा चेक तीन लाख जो मेने अपनी पगार मेँ से बचत की है...

जब आप रिटायर होगेँ तब आपके काम आयेगेँ,
मैँ नही चाहती कि आप को बुढापे मेँ आपको किसी के आगे हाथ फैलाना पडे !

अगर मैँ आपका लडका होता तब भी इतना तो करता ना ? !!! "

वहाँ पर सभी की नजर beti  पर थी...

“पापा अब मैं आपसे जो दहेज मेँ मांगू वो दोगे ?"

अशोक भाई भारी आवाज मेँ -"हां बेटा", इतना ही बोल सके ।

"तो पापा मुझे वचन दो"
आज के बाद सिगरेट के हाथ नही लगाओगे....

तबांकु, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड दोगे।

सब की मोजुदगी मेँ दहेज मेँ बस इतना ही मांगती हूँ ।."

लडकी का बाप मना कैसे करता ?

शादी मे लडकी की विदाई समय कन्या पक्ष को रोते देखा होगा लेकिन

आज तो बारातियो कि आँखो मेँ आँसुओ कि धारा निकल चुकी थी।

मैँ दूर se us beti को लक्ष्मी रुप मे देख रहा था....

रुपये का लिफाफा मैं अपनी जेब से नही निकाल पा रहा था....

साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ??

लेकिन एक सवाल मेरे मन मेँ जरुर उठा,

“भ्रूण हत्या करने वाले लोगो को is जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या" ???

कृपया रोईए नही, आंसू पोछिए और प्रेरणा लीजिये।
Aur whatsapp per zabardast share kijiye
या मत कीजये ये आपकी मर्जी
Please save girls....

आपको किसी कि कसम नहीं  है

अगर ये मसज फॉरवर्ड नही किआ तो कोई बात नही.....?

कोई और फॉरवर्ड कर देगा तो फिर आपको वापिस मिलेगा😊

लेकिन पूरा पढ़ने के लिए आपका हार्दिक आभारी हूँ। अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी है तो बेटी बचाओ बेटी पढाओ।
               🙏🙏®♈🙏🙏