कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

कैसा भी कितना भी पुराना और किसी भी रोग का दर्द हो जायेगा इस आयुर्वेद उपाय से ठीक।

👉 जोड़ों का दर्द गठिया बाई बादी का दर्द पुरानी चोट का दर्द गुम चोट का दर्द आर्थराइटिस का दर्द सभी दर्दों के लिए रामबाण उपाय

1 ) आमा हल्दी – 200 ग्राम .
2 ) सौंठ – 200 ग्राम . (सूखी अदरक को सौंठ कहा जाता है, ये पंसारी से मिल जाती है, इसका बना बनाया चूर्ण भी मिल जाता है )
3 ) मेथी दाना – 200 ग्राम .
4 ) देशी गाय का दूध – एक गिलास (250 ग्राम.)

👉 बनाने की विधि :-
✏ सर्वप्रथम आमा हल्दी, सौंठ और मेथी दाने को साफ़ कर के अलग अलग कूट कर चूर्ण कर लीजिये. अभी इस चूर्ण को 250 ग्राम देशी गाय के दूध में उबालना है. इसको धीमी आंच पर धीरे धीरे हिलाते रहना है तांकि ये खोये की तरह गाढ़ा हो जाए, ये इतना गाढ़ा हो जायेगा के इसकी गोलिया बनायीं जा सकेंगी. अभी इसको आप गोलियों के आकार में ढाल लीजिये, गोलियों का आकार इतना हो के आसानी से निगला जा सके. 2 ग्राम की एक गोली बना लीजिये।

👉 सेवन की विधि :-
इस गोली को आप दिन में दो बार (सुबह शाम) गाय के दूध के साथ लीजिये।

👉 इसके फायदे :-
👉 इस गोली के सेवन से आपके शरीर के कैसे भी दर्द को चाहे वो जोड़ों में हो, बाई बादी के कारण हो, वात का दर्द हो, शुगर के कारण हो, कोई पुरानी चोट का दर्द हो. अर्थात शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द हो. वो इसके नियमित सेवन से कुछ ही दिनों में सही हो जायेगा.
इसको एक बार ज़रूर आजमायें।👉

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें