कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

जानिए IPC में धाराओ का मतलब।

*धारा 307* = हत्या की कोशिश
*धारा 302* = हत्या का दंड
*धारा 376* = बलात्कार
*धारा 395* = डकैती
*धारा 377* = अप्राकृतिक कृत्य
*धारा 396* = डकैती के दौरान हत्या
*धारा 120* = षडयंत्र रचना
*धारा 365* = अपहरण
*धारा 201* = सबूत मिटाना
*धारा 34*   = सामान आशय
*धारा 412* = छीनाझपटी
*धारा 378* = चोरी
*धारा 141* = विधिविरुद्ध जमाव
*धारा 191* = मिथ्यासाक्ष्य देना
*धारा 300* = हत्या करना
*धारा 309* = आत्महत्या की कोशिश
*धारा 310* = ठगी करना
*धारा 312* = गर्भपात करना
*धारा 351* = हमला करना
*धारा 354* = स्त्री लज्जाभंग
*धारा 362* = अपहरण
*धारा 415* = छल करना
*धारा 445* = गृहभेदंन
*धारा 494* = पति/पत्नी के जीवनकाल में पुनःविवाह0
*धारा 499* = मानहानि
*धारा 511* = आजीवन कारावास से दंडनीय अपराधों को करने के प्रयत्न के लिए दंड।
▫▪▫▪▫▪▫▪
हमारेे देश में कानूनन कुछ ऐसी हकीक़तें है, जिसकी जानकारी हमारे पास नहीं होने के कारण  हम अपने अधिकार से मेहरूम रह जाते है।

   तो चलिए ऐसे ही कुछ 
*पांच रोचक फैक्ट्स* की जानकारी आपको देते है,
जो जीवन में कभी भी उपयोगी हो सकती है.

*(1)  शाम के वक्त महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकती*-

कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर, सेक्शन 46 के तहत शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 के पहले भारतीय पुलिस किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती, फिर चाहे गुनाह कितना भी संगीन क्यों ना हो. अगर पुलिस ऐसा करते हुए पाई जाती है तो गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत (मामला) दर्ज की जा सकती है. इससे उस पुलिस अधिकारी की नौकरी खतरे में आ सकती है.

*(2.) सिलेंडर फटने से जान-माल के नुकसान पर 40 लाख रूपये तक का बीमा कवर क्लेम कर सकते है*-

पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी के तहत अगर किसी कारण आपके घर में सिलेंडर फट जाता है और आपको जान-माल का नुकसान झेलना पड़ता है तो आप तुरंत गैस कंपनी से बीमा कवर क्लेम कर सकते है. आपको बता दे कि गैस कंपनी से 40 लाख रूपये तक का बीमा क्लेम कराया जा सकता है. अगर कंपनी आपका क्लेम देने से मना करती है या टालती है तो इसकी शिकायत की जा सकती है. दोषी पाये जाने पर गैस कंपनी का लायसेंस रद्द हो सकता है.

*(3) कोई भी हॉटेल चाहे वो 5 स्टार ही क्यों ना हो… आप फ्री में पानी पी सकते है और वाश रूम इस्तमाल कर सकते है*-

इंडियन सीरीज एक्ट, 1887 के अनुसार आप देश के किसी भी हॉटेल में जाकर पानी मांगकर पी सकते है और उस हॉटल का वाश रूम भी इस्तमाल कर सकते है. हॉटेल छोटा हो या 5 स्टार, वो आपको रोक नही सकते. अगर हॉटेल का मालिक या कोई कर्मचारी आपको पानी पिलाने से या वाश रूम इस्तमाल करने से रोकता है तो आप उन पर कारवाई  कर सकते है. आपकी शिकायत से उस हॉटेल का लायसेंस रद्द हो सकता है.

*(4) गर्भवती महिलाओं को नौकरी से नहीं निकाला जा सकता*-

मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 1961 के मुताबिक़ गर्भवती महिलाओं को अचानक नौकरी से नहीं निकाला जा सकता. मालिक को पहले तीन महीने की नोटिस देनी होगी और प्रेगनेंसी के दौरान लगने वाले खर्चे का कुछ हिस्सा देना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो  उसके खिलाफ सरकारी रोज़गार संघटना में शिकायत कराई जा सकती है. इस शिकायत से कंपनी बंद हो सकती है या कंपनी को जुर्माना भरना पड़ सकता है.

*(5) पुलिस अफसर आपकी शिकायत लिखने से मना नहीं कर सकता*

आईपीसी के सेक्शन 166ए के अनुसार कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी कोई भी शिकायत दर्ज करने से इंकार नही कर सकता. अगर वो ऐसा करता है तो उसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. अगर वो पुलिस अफसर दोषी पाया जाता है तो उसे कम से कम *(6)*महीने से लेकर 1  साल तक की जेल हो सकती है या फिर उसे अपनी नौकरी गवानी पड़ सकती है.

ये वो रोचक फैक्ट्स है, जो हमारे देश के कानून के अंतर्गत आते तो है पर हम इनसे अंजान है. हमारी कोशिश होगी कि हम आगे भी ऐसी बहोत सी रोचक बाते आपके समक्ष रखे, जो आपके जीवन में उपयोगी हो।

*इस मैसेज को आगे भी भेजना और अपने पास सहेज कर रखना, आपके कभी भी ये अधिकार काम आ सकते हैं।*

✍मानवाधिकार✍

मंगलवार, 19 सितंबर 2017

🔱" स्वस्तिक "🔱

💫स्वस्तिक शब्द को दो अक्षरों का जोड़ माना गया है – “सु” + “अस्ति”. संस्कृत के “सु” का अर्थ – शुभ तथा “अस्ति” का अर्थ – होना बताया गया है अर्थात शुभ होना इसका अर्थ हुआ. इस प्रकार कहा जा सकता है कि स्वस्तिक का अर्थ शुभ हो या कल्याण हो, है. अगर स्वस्तिक का जोड़ – सु + अस + क करें तो “सु” का अर्थ अच्छा, “अस” का अर्थ सत्ता अथवा अस्तित्व होता है और “क” का अर्थ कर्ता होता है, इस प्रकार स्वस्तिक का अर्थ अच्छा या मंगल करने वाला भी माना गया है. इसे पूजनीय माना गया है और देवता स्वरुप माना गया है तो यह देवताओं का तेज शुभ करने वाला है. कल्याण करने वाला है, इसी एक शब्द में ही सभी चीजें आ जाती हैं. सामान्य अर्थों में स्वस्तिक का अर्थ शुभ, मंगल तथा कल्याण करने वाला है.
💫स्वस्तिक बनाने के लिए चार भुजाएँ बनाई जाती हैं जो चारों दिशाओं पूर्व, दक्षिण, पश्चिम तथा उत्तर का बोध कराती हैं. पहले चार लाईनों का एक क्रॉस बनता है फिर उन चार लाईनों को फिर से अलग-अलग दिशाओं में स्वस्तिक बनाने के लिए मोड़ा जाता है, इस प्रकार से हमें उपदिशाएँ भी मिल जाती हैं. वास्तु में चार मुख्य दिशाओं के साथ चार उपदिशाओं की गणना भी की जाती है. स्वस्तिक बनाने के लिए सिंदूर अथवा केसर का प्रयोग किया जाता है लेकिन कहीं-कहीं पर हल्दी से भी स्वस्तिक बनाया जाता है.
💫 मुख्य द्वार पर अथवा मुख्य द्वार के दोनों ओर 6 से 6.5 इंच तक का स्वस्तिक बनाना चाहिए. इससे कम का बनता है तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह वह ज्यादा दिन तक रोक नहीं पाएगा.  
💫यदि घर के किसी विशेष भाग में वास्तु दोष हो तब उस भाग में पूजन करने के बाद 6*6 इंच का ताबें पर बना स्वस्तिक यंत्र लगा देना चाहिए. जिस दिशा में यह स्वस्तिक यंत्र लगाया है
💫जिस दिशा में यह स्वस्तिक यंत्र लगाया है उस दिशा के स्वामी का रत्न भी वहाँ लगा देना चाहिए. 
💫 यदि कोई व्यक्ति नया घर बना रहा है तब नींव की खुदाई करने बाद आठों दिशाओं की नींव में स्वस्तिक यंत्र के साथ दिशा स्वामी के रत्न को पूजा कर के दबा देना चाहिए. जहाँ-जहाँ यह यंत्र दबाने हैं वहाँ गृह स्वामी के हाथ जितना गड्ढा खोदकर चावल बिछाकर तब दोनों चीजों को दबाना चाहिए. ऎसा करने से इनका प्रभाव सकारात्मक ऊर्जा के रुप में घर देखा जा सकता है.
💫
ईशान दिशा—
इस दिशा के स्वामी बृहस्पति हैं।
पूर्व दिशा—
सूर्य इस दिशा के स्वामी हैं।
आग्नेय दिशा—
इस दिशा के स्वामी ग्रह शुक्र हैं।
इस दिशा में वास्तु दोष होने पर शुक्र है।
दक्षिण दिशा—
इस दिशा के स्वामी ग्रह मंगल हैं।
नैऋत्य दिशा—
इस दिशा के स्वामी राहु ग्रह हैं।
पश्चिम दिशा—
यह शनि की दिशा है।
वायव्य दिशा—
चन्द्रमाँ इस दिशा के स्वामी ग्रह है
उत्तर दिशा—
यह दिशा बुध ग्रह के प्रभाव में आता है।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

सोमवार, 11 सितंबर 2017

किसी ने क्या ख़ूब लिखा है।

आगे सफर था और पीछे हमसफर था..
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..

मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..
ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...

मुद्दत का सफर भी था और बरसो
का हमसफर भी था..
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....

यूँ समँझ लो..

प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...

पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते..!!

बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!

वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!

सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए.. साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।

"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!

"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी..
पर चुप इसलिये हूँ कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा....

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।

बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.

“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...
बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की...

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है..

"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"


दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...

पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम..

गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ।।

अगर दिल को छु जाये तो शेयर जरूर करे..!!

_▄▄_
(●_●)
╚═►

शनिवार, 9 सितंबर 2017

वाह रे पैसा! तेरे कितने नाम..?

मंदिर मे दिया जाये तो *( चढ़ावा )*

स्कुल में *( फ़ीस )*

शादी में दो तो *( दहेज )*

तलाक देने पर *( गुजारा भत्ता )*

आप किसी को देते हो तो *( कर्ज )*

अदालत में *( जुर्माना )*

सरकार लेती है तो *( कर )*

सेवानिवृत्त होने पे *( पेंशन )*

अपहर्ताओ के लिएं *( फिरौती )*

होटल में सेवा के लिए *( टिप )*

बैंक से उधार लो तो *( ऋण )*

श्रमिकों के लिए *( वेतन )*

मातहत कर्मियों के लिए *( मजदूरी )*

अवैध रूप से प्राप्त सेवा *( रिश्वत )*

और मुझे दोगे तो *(गिफ्ट)*

*मैं पैसा हूँ:!*

मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते; मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ।

*मैं पैसा हूँ:!*

मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक कि लोग आपको नापसन्द न करने लगें।

*मैं पैसा हूँ:!*

मैं भगवान् नहीं मगर लोग मुझे भगवान् से कम नहीं मानते।

*मैं पैसा हूँ:!*

मैं नमक की तरह हूँ; जो जरुरी तो है मगर जरुरतसे ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है।

*मैं पैसा हूँ:!*

इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेशुमार था; मगर फिरभी वो मरे और उनके लिए रोने वाला कोई नहीं था।

*मैं पैसा हूँ:!*

मैं कुछ भी नहीं हूँ; मगर मैं निर्धारित करता हूँ; कि लोग आपको कितनी इज्जत देते है।

*मैं पैसा हूँ:!*

मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ:! आपके पास नहीं हूँ तो; आपका नहीं हूँ:! मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके हैं।

*मैं पैसा हूँ:!* 

मैं नई नई रिश्तेदारियाँ बनाता हूँ; मगर असली औऱ पुरानी बिगाड़ देता हूँ।

*मैं पैसा हूँ:!*

मैं सारे फसाद की जड़ हूँ; मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं:?।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

समाजवादी पार्टी की तरफ़ से उत्तर प्रदेश के लिये सम्बन्धित जिलो के व्हाट्सएप्प एकाउंट

आल इडिया समाजवादी पार्टी ग्रुप इस ग्रुप में वही लोग जुड़े जो पार्टी की न्यूज़ ही रखते हैं
https://chat.whatsapp.com/Hq3xkzkhirZ8lZg5fmM9YT

#Agra #आगरा
https://chat.whatsapp.com/BKZWGZy0FjNFEYZcP0LS9o

#Aligarh #अलीगढ़
https://chat.whatsapp.com/7qGbKwT7Zaz3sJ1t7yIfnk

#Allahabad #इलाहाबाद
https://chat.whatsapp.com/AqShh0vBDokEyddqTwyh2V

#Ambedkar_Nagar #अम्बेडकर_नगर
https://chat.whatsapp.com/L6GjUA7LlRI5sSNHd0B7zH

#Auraiya #औरैया
https://chat.whatsapp.com/I0sNVzTR5kTFbdOfISHYaT

#Azamgarh #आजमगढ़
https://chat.whatsapp.com/4XSV3kz14TO7doheVJzoH4

#Barabanki #बाराबंकी
https:/@ /chat.whatsapp.com/3l3Ca0Klt07HuluJHhu6sV

#Badaun #बदांयू
https://chat.whatsapp.com/G1EM6wGHwWzH4vY8DRRfqN

#Baghpat #बागपत
https://chat.whatsapp.com/HqiYWfV2dAlIkOcZ0zPOjl

#Bahraich #बहराइच
https://chat.whatsapp.com/3s0RcWKrAol510WW0Ejdql

#Ballia #बलिया, बैरिया
https://chat.whatsapp.com/BCsMTr092P368VebWkwzfW

#Banda #बांदा
https://chat.whatsapp.com/K01TEswYkev5AZ0MbqfoPe

#Balrampur #बलरामपुर
https://chat.whatsapp.com/79xcZkd16oB9q9Uj7oxeD6

t
#Bareilly #बरेली
https://chat.whatsapp.com/EsLN6GfphlVIB6NbD67IMf

#Basti #बस्ती
https://chat.whatsapp.com/EVro6vKyMAY1nvXrDWxov2

#Bhadohi #भदोही
https://chat.whatsapp.com/EbMySfhnkpMDOqDbW0yjsr

#Bijnor #बिजनौर
https://chat.whatsapp.com/6iXN6nzZUOp3EWWf9dtOdn

#Bulandshahar #बुलंदशहर
https://chat.whatsapp.com/1TqtbQYDPm5FywUrMcxVYT

#Chandauli #चन्दौली
https://chat.whatsapp.com/CNsJxBrCbByJHJvCzobFHX

#Chitrakoot #चित्रकूट
https://chat.whatsapp.com/F6UiTTViWnH1giXRfyBhmk

#Deoria #देवरिया
https://chat.whatsapp.com/CylLbRInPhkFC8ZhQEcaaU

#Etah #एटा
https://chat.whatsapp.com/3eCwQ1J1rTCJvHhg2E0JKG

#Etawah  #इटावा
https://chat.whatsapp.com/KSZdSI99gmLEqWLSCJqyYG

#Fatehpur #फ़तेहपुर
https://chat.whatsapp.com/C3R5iikgSOi8o42ZpmEiYy

#Firozabad #फ़िरोज़ाबाद
https://chat.whatsapp.com/GAmcsJd732I0zRa2MUggqi

#Farrukhabad #फ़र्रुखाबाद
https://chat.whatsapp.com/Dsu3vcaBTtU2HxPFqk5QBv

#Faizabad #फ़ैज़ाबाद
https://chat.whatsapp.com/6bBYneKtJNd9DhjNkmztFi

#Gautam_Budh_Nagar #गौतम_बुद्ध_नगर
https://chat.whatsapp.com/9rwgzxl3ppe9OcBXBBObZ7

#Gonda #गोंडा
https://chat.whatsapp.com/3Qsib9YKB1C6A9hKarHGbm

#Ghazipur #गाज़ीपुर
https://chat.whatsapp.com/Hc5WyfoYHwlADnnzrKMrgS1

#Ghaziabad #गाजियाबाद
https://chat.whatsapp.com/IOk1XokD7g7L1cr3HBJEop

#Gorakhpur #गोरखपुर
https://chat.whatsapp.com/80bZ2xujPBzEIySTaMwxXD

समाजवादी पार्टी Sahajanwa
    chat.whatsapp.com/DR8IogYYw1K4o92cvQ6xvN

#Hamirpur #हमीरपुर
https://chat.whatsapp.com/2i8JaABscZWLeudE0HADRD

#Hardoi #हरदोई
https://chat.whatsapp.com/Chcfa4vlcwx8GRWaPsGdwJ

#Jalaun #जालौन
https://chat.whatsapp.com/HgUqrQF0E7m0CJzAz8hu78

#Jhansi #झाँसी
https://chat.whatsapp.com/6eD87BUGeet2UbObJSFvFm

#Jaunpur #जौनपुर
https://chat.whatsapp.com/7uumw8BiaGKKlrUcjPxSAX

#Kanpur_Dehat #कानपुर_देहात
https://chat.whatsapp.com/K26cnytbnt3LoeidLTVlG4

#Kanpur_Nagar #कानपुर_नगर
https://chat.whatsapp.com/FR9slN7R24p66knzsC8Vhc

#Kannauj #कन्नौज
https://chat.whatsapp.com/DYbr21QDK698Hpg7CqgMmH

#Kausambhi #कौशाम्भी
https://chat.whatsapp.com/JUMBnOOCe0ZGP4Zs8hKl2Q

#Kheri #खेरी
https://chat.whatsapp.com/CsIumQOBkhPA6U0eNElcQt

#Lalitpur #ललितपुर
https:/@ /chat.whatsapp.com/5cGOgakBc3h5mSQQM2lagl

#Lucknow #लखनऊ
https://chat.whatsapp.com/30XiiEVReZnDwuuhvg0hvu

#Mahamaya_Nagar #महामाया_नगर
https://chat.whatsapp.com/9F3hSyAbCoFLInCix39SRS

#Mau #मऊ
https://chat.whatsapp.com/DQssuAXfUwVBgT7lhp49Q4

#Meerut #मेरठ
https://chat.whatsapp.com/2JtWJ260DoZ1cMaiIf0jbh

#Mahoba #महोबा
https://chat.whatsapp.com/ET5wiV3WEEt1oT44yUeEEl

#Mirzapur #मिर्जापुर
https://chat.whatsapp.com/1Ar9QRaCutLAlGz08cXu1W

#Moradabad #मुरादाबाद
https://chat.whatsapp.com/BIiUMQbi08m3ChtZffrJXv

#Mainpuri #मैनपुरी
https://chat.whatsapp.com/CvAKLGqtUSQJwOLEbKDkwF

#Mathura #मथुरा
https://chat.whatsapp.com/EQ9HTP1HnWL3ZZ7PLRjf9a

#Muzaffarnagar #मुज़फ़्फ़रनगर
https://chat.whatsapp.com/2jJEYnAkyY0BPzj1sn3Jsn

#Pilibhit #पीलीभीत
https://chat.whatsapp.com/HiuLCH2IaaaH5uJTC8Wenn

#Pratapgarh

#Rampur #रामपुर
https://chat.whatsapp.com/CFSvFk2ah9ODYLxWCFb yDAs

#Raebareli #रायबरेली
https://chat.whatsapp.com/8agUWujYmB02KHLxUbLwYf

#Saharanpur #सहारनपुर
https://chat.whatsapp.com/17bMtoktxxp4x3nqd8QMvX

#Sant_Kabir_Nagar
#संत_कबीर_नगर
https://chat.whatsapp.com/7HOT1xeApsE0VhnGen9R45

#Sitapur #सीतापुर
https://chat.whatsapp.com/JdEwMm0IlFtKlgATkRQ1Zw

#Shahjahanpur #शाहजँहापुर
https://chat.whatsapp.com/6N2aCMgo1L3GfJCQgJnXNU

#Siddharth_Nagar #सिद्धार्थ_नगर
https://chat.whatsapp.com/HBioMzscTHN4QyobBUVKoX

#Sonbhadra #सोनभद्र
https://chat.whatsapp.com/1eF4lI7rHCDGBUVAvXE3xB

#Shravasti #श्रावस्ती
https://chat.whatsapp.com/BcB61XNBtAF0VyqGzNzER8

#Unnao #उन्नाव
https://chat.whatsapp.com/K06dpF9l2839F9q8bTMbd7

#Varanasi #वाराणसी
https://chat.whatsapp.com/GM2djkAUc6L7uTwAK1ghA3

केवल सम्बन्धित जिलो के ही कार्यकर्ता जुड़े। धन्यवाद।

रविवार, 3 सितंबर 2017

*" वसीयत और नसीहत "*

एक दौलतमंद इंसान ने अपने बेटे को वसीयत देते हुए कहा,

*"बेटा मेरे मरने के बाद मेरे पैरों में ये फटे हुऐ मोज़े (जुराबें) पहना देना, मेरी यह इक्छा जरूर पूरी करना ।*

पिता के मरते ही नहलाने के बाद, बेटे ने पंडितजी से पिता की आखरी इक्छा बताई ।

*पंडितजी ने कहा: हमारे धर्म में कुछ भी पहनाने की इज़ाज़त नही है।*

पर बेटे की ज़िद थी कि पिता की आखरी इक्छ पूरी हो ।

बहस इतनी बढ़ गई की शहर के पंडितों को जमा किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला ।

*इसी माहौल में एक व्यक्ति आया, और आकर बेटे के हाथ में पिता का लिखा हुआ खत दिया, जिस में पिता की नसीहत लिखी थी*

_*"मेरे प्यारे बेटे"*_

*देख रहे हो..? दौलत, बंगला, गाड़ी और बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और फॉर्म हाउस के बाद भी, मैं एक फटा हुआ मोजा तक नहीं ले जा सकता ।*

*एक रोज़ तुम्हें भी मृत्यु आएगी, आगाह हो जाओ, तुम्हें भी एक सफ़ेद कपडे में ही जाना पड़ेगा ।*

*लिहाज़ा कोशिश करना,पैसों के लिए किसी को दुःख मत देना, ग़लत तरीक़े से पैसा ना कमाना, धन को धर्म के कार्य में ही लगाना ।*

*सबको यह जानने का हक है कि शरीर छूटने के बाद सिर्फ कर्म ही साथ जाएंगे"। लेकिन फिर भी आदमी तब तक धन के पीछे भागता रहता है जब तक उसका निधन नहीं हो जाता।*

*👉 1) जो आपसे दिल से बात करता है उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना।*

*👉 2) एक साल मे 50 मित्र बनाना आम बात है। 50 साल तक एक मित्र से मित्रता निभाना खास बात है।*

*👉 3) एक वक्त था जब हम सोचते थे कि हमारा भी वक्त आएगा और एक ये वक्त है कि हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक्त था।*

*👉 4) एक मिनट मे जिन्दगी नहीं बदलती पर एक मिनट सोच कर लिखा फैसला पूरी जिन्दगी बदल देता है।*

*👉 5) आप जीवन में कितने भी ऊॅचे क्यों न उठ जाएं, पर अपनी गरीबी और कठिनाई को कभी मत भूलिए।*

*👉 6) वाणी में भी अजीब शक्ति होती है। कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।*

*👉 7) जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं कि तुम नही कर सकते हो।*

*👉 8) इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला। ताला खुलता है, तभी मालूम होता है कि दुकान सोने की है या कोयले की।*

*👉 9) कामयाब होने के लिए जिन्दगी में कुछ ऐसा काम करो कि लोग आपका नाम Face book पे नही Google पे सर्च करें।*

*👉 10) दुनिया विरोध करे तुम डरो मत, क्योंकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।*

*👉 11) जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर है। मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।*

*👉 12) दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह, एक से मांगो हजारो से मिलती है। सहयोग हजारों से मांगो एक से मिलता है।*

*👉 13) मैने धन से कहा कि तुम एक कागज के टुकड़े हो। धन मुस्कराया और बोला बिल्कुल मैं एक कागज का टुकड़ा हूँ, लेकिन मैने आज तक जिंदगी में कूड़ेदान का मुंह नहीं देखा।*

*👉 14) आंधियों ने लाख बढ़ाया हौसला धूल का, दो बूंद बारिश ने औकात बता दी।*

*👉 15) जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पांच हों, तब मुझे भूख नहीं है, ऐसा कहने वाला कौन है.? सिर्फ "माँ"।*

*👉 16) जब लोग आपकी नकल करने लगें तो समझ लेना चाहिए कि आप जीवन में सफल हो रहे हैं।*

*👉 17) मत फेंक पत्थर पानी में, उसे भी कोई पीता है।*

*मत रहो यूं उदास जिन्दगी में, तुम्हें देखकर भी कोई जीता है।

अच्छा लगे तो औरों को भी भेजें।🙏

शनिवार, 2 सितंबर 2017

🍌 नेचुरल तरीके से केला 🍌 पकाने की विधि 🍌

👉 सबसे पहले 1 किलो गाय के ताजे गोबर में 50 ग्राम घी मिलाये..

और 2 दिन पश्चात 10 ग्राम कपूर मिलाकर उंगलियों की आकार की धुपबत्तियाँ बना ले सुखा लें ।

फिर केलो को किसी मटके में भरकर  या..

👉 ट्रांसपोर्ट करना हो तो किसी थर्मोकोल में भरकर
दो धूप बत्तियां किसी पात्र में रखकर जला दे और मटके या थर्मोकोल के अंदर रखकर सील पैक(एयर टाइट) बन्द कर दे ।

6 दिन में आपका केला पक जाएगा ।

पका हुआ केला फ्रेश कच्चा केला जैसा दिखेगा पर अंदर से हलुआ जैसा मुलायम हो जायेगा ।

👉 केले में  भरपूर पोटास,मैग्नीशियम और विटामिन्स होते है ।
खूब खायें - स्वास्थ्य बनायें ।
जैविक जीवन शैली अपनायें।
                      🙏

स्वास्थ्य के लिये बनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें..!!👏