नमस्कार भाइयों-बहनों एवं मेरे प्यारे मित्र जनों। आज मैं आप सभी को एक देसी ईलाज के बारे में बताना चाहता हूँ, जो कि मच्छर भगाने के लिए एक बहुत ही सहज उपाय है। कई सारी घातक बीमारियां मच्छरों के फैलने से पनप रही है, कहने को तो कई सारी कंपनियां मच्छरों को भगाने अौर मारने के लिए कई सारे प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती हैं लेकिन मच्छर इनका तोड़ निकाल ही लेते हैं।
इन मच्छरों को न तो किसी कोइल का असर हो रहा है और न हीं मॉस्किटो लिक्विड का, लेकिन देसी नुस्खों में एक नुस्खा ऐसा है जिसका तोड़ मच्छरों को नहीं मिल पाया है। जिसे आजमाने से घर के सारे मच्छर तुरंत भाग जाएंगे। एक नींबू और करीब दस पन्द्रह लॅाग से आपका काम तुरंत निकल जाएगा। सबसे पहले नींबू को दो भागों में काट दे और लांग को नींबू के ऊपर डाल दें। नींबू और लौंग के मिश्रण से एक ऐसी खुशबू आती है जो कि मच्छरों के लिए बहुत ही विशैली होती है।
मच्छरों से कई सारी बीमारियां पनपती है जैसे कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, येलो फिवर झीका फिवर आदि। डेंगू तो अब इतना खतरनाक हो चुका है कि मानो वक्त पर ईलाज नहीं मिला तो जान भी जा सकती है और ये सब सिर्फ एक मच्छर के काटने की वजह से होता है। यह उपाय आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें