कुल पेज दृश्य

बुधवार, 24 अक्टूबर 2018

उत्तर प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस आवेदन हेतु वांछित अभिलेख और औपचारिकताएं।

(1.) मूल निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

(2.) आधार कार्ड की छायाप्रति।

(3.) वोटर कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पासपोर्ट की छायाप्रति।

(4.) पैनकार्ड की छायाप्रति।

(5.) आर्थिक स्थिति हेतु इनकम टैक्स रिटर्न की छायाप्रति अथवा यदि नौकरी कर रहे है तो नियोक्ता द्वारा प्रदत्त वेतनमान पत्र की छायाप्रति।

(6.) शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र।

(7.) व्यपार किये जाने का प्रमाण पत्र।

(8.) आयु हेतु जन्म प्रमाण पत्र या हाईस्कूल की सनद की छायाप्रति।

(9.) मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एस-3।

(10.) विवाहित होने पर पत्नी का अनापत्ति शपथ पत्र अथवा अविवाहित होने पर माता का अनापत्ति शपथ पत्र।

(11.) जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

(12.) फिंगर प्रिंट शपथ पत्र की छायाप्रति।

(13.) यदि आवेदक वृद्ध अथवा मृतक श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर रहा है तो उसे वारिसान के अनापत्ति शपथ पत्र प्रस्तुत करने होंगे। मृतक का मृत्यु व वारिसान प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

(14.) यदि आवेदक अपराध पीड़ित श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर रहा है तो F.I.R. की सत्यापित प्रति प्रस्तुत करनी होगी, जिसमें उसका नाम अथवा गवाह के रूप में होगा तभी आवेदन पत्र स्वीकार किया जा सकता हैं।

(15.) दो गारन्टर के शपथ पत्र मय गारन्टर की आईडी के प्रस्तुत करने होंगे तथा गारन्टर के विरुद्ध कोई आपराधिक वाद नहीं होना चाहिए।

(16.) यदि आवेदक वन सेंचुरी में अथवा वन सेंचुरी के 10 किमी के दायरे में निवास करता हैं तो वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करना होगा।

(17.) स्वयं के शपथ पत्र की छायाप्रति।

(18.) वृद्ध श्रेणी में आवेदन करने पर संबंधित वृद्ध का अनापत्ति शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

(19.) मृतक श्रेणी में आवेदन करने पर शस्त्र जमा करने की रसीद/मूल लाइसेंस।

(20.) प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन से शस्त्र संचालन का एस–1 प्रमाण पत्र।

(21.) एस–2 प्रमाण पत्र।

(22.) आवेदक व्यपारी है तो व्यपार से संबंधित साक्ष्य।

(23) आवेदक उद्यमी है तो उद्यमी से संबंधित साक्ष्य।

नोट :- उपरोक्त अभिलेख तीन प्रतियों में स्वप्रमाणित कर निर्धारित प्रारूप के साथ संलग्न करने होंगे। सभी शपथ पत्र मय फ़ोटो के होने चाहिए।

द्वारा:- ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

पथरी कितनी भी बड़ी हो इसे 2 दिन पीलो पथरी आपके सामने होगी।

दोस्तों दुनिया भर में लोगों में कई तरह की बीमारियों ने अपना घर बना लिया है। जिसका कारण आजकल के गलत खानपान और गलत रहन सहन होता है।


आज के इस पोस्ट में हम आपसे जिस बीमारी की बात कर रहे हैं। वह रोगी को बहुत ही कष्ट देता है| हम पथरी की बीमारी के बारे में बात कर रहे हैं। जिसमें रोगी को बहुत ज्यादा कष्ट होता है| पथरी होने का मुख्य कारण शरीर में कैल्शियम, ऑक्सालेट एसिड, फॉसफोरस और यूरिक एसिड के मिलने के कारण होता है।

पथरी दो प्रकार के होते एक छोटे एक बड़े-छोटा पथरी पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाता है। लेकिन बड़े पथरी बाहर नहीं आ पाते। जिसकी वजह से रोगी को काफी असहनीय दर्द सहना पड़ता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको पथरी को तुरंत गला कर बाहर निकालने के उपाय बताने जा रहे हैं।

दोस्तों पपीते का सेवन तो आपने जरूर किया और पपीता खाने में जितना स्वादिष्ट होता है। उससे कई ज्यादा शरीर के लिए लाभदायक होता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पपीते के जड़ से पथरी का इलाज संभव है। 6 ग्राम पपीते की जड़ को अच्छे से पीसकर एक कप गुनगुने पानी में मिला लें। उसके बाद उसे कपड़े से छान कर इसका दिन में दो बार सेवन करें इससे पथरी जल्द ही गल कर बाहर आ जाएगी।

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

उत्तर प्रदेश में शस्त्र लाईसेंस पर लगी रोक हटाई गई...प्रदेश सरकार ने की नई गाईड लाईन्स जारी…!!

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश सरकार ने आज देर रात्रि में प्रदेश में शस्त्र लाईसेंसों पर लगी रोक हटाते हुए नई गाईड लाईन्स जारी कर दी है। शासनादेश में बताया गया है कि नवीन शस्त्र लाईसेंस अब आयुद्ध नियमावली 2016 के अनुसार जारी होंगे। पूर्व में लगी रोक समाप्त कर दी गई है। 


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी


द्वितीय एवं तृतीय शस्त्र जिला मजिस्टे्रट/लाईसेंसिंग प्राधिकारी द्वारा औचित्य स्थापित होने पर ही दिया जायेगा। कुछ श्रेणी के आवेदकों जैसे अपराध पीडित, वरासतन, व्यापारी, उद्यमी, बैंक, संस्थागत, वित्तीय संस्थाएं, विभिन्न विभागों के ऐसे कर्मी जो प्रवर्तन कार्य में लगे है, सैनिक, अर्द्धसैनिक, पुलिसबल के कर्मी, एमएलए, एमएलसी, एमपी एवं राज्य, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाजों के आवेदनों को प्राथमिकता दी जायेगी।

द्वितीय शस्त्र, तृतीय शस्त्र एवं रायफल के नवीन लाईसेंस हेतु पूर्व में व्याप्त व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अर्थात मण्डलीय कमैटी एवं शासन स्तर पर गठित कमैटी को समाप्त कर दिया गया है। शस्त्र लाईसेंस के आवेदकों को शस्त्र चालन की ट्रैनिंग खाली बंदूक से, का प्रमाण पत्र दिया जायेगा, न कि उनका फायरिंग कराकर टैस्ट लिया जायेगा, अर्थात पूर्व से चली आ रही शस्त्र चालन टैस्ट की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। व्यक्तिगत शस्त्र लाईसेंस के धारकों हेतु कारतूसों की सीमा बढा दी गई है।

एक समय में 100 और एक वर्ष में 200 कारतूस दिये जायेंगे। हर्ष फायरिंग की स्थिति में शस्त्र लाईसेंस को निरस्त किये जाने का प्रावधान किया गया है। आयुद्ध एवं गोला-बारूद के क्रय-विक्रय हेतु पहचान-पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट की छायाप्रति को अनिवार्य किया गया है।

आयुद्ध एवं गोला-बारूद के क्रय विक्रय एवं सेफ कस्टडी में रखे शस्त्रों के दुरूपयोग को रोकने हेतु एसडीएम व सीओ एक नियमित अंतराल पर औचक निरीक्षण की व्यवस्था करेंगे।

लाईसेंसिंग प्राधिकारी की सुविधा एवं सम्पूर्ण प्रदेश में लाईसेंस निर्गत करने में एकरूपता बनाये रखने हेतु एक तीन पेज की चैकलिस्ट तैयार की गई है, जो शासनादेश के साथ संलग्र की गई है।

गुरुवार, 28 जून 2018

Bank Balance चेक करने का सबसे तेज और आसान तरीका – Miscall Enquiry Numbers Check Bank Balance Through Missed call – SMS

हम में से कई लोग जो Online Banking का उपयोग नहीं करते वे अपना बैंक अकाउंट बैलेंस (Bank Balance ) जानने के लिए एटीएम (ATM) जाते है और वहां पर काफी देर लाइन में खड़े होने के बाद वह अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर पाते है | कुछ लोग तो एटीएम ( ATM) का प्रयोग भी नहीं करते और बैंक में जाकर काफी देर तक इंतज़ार करने के बाद पासबुक (Passbook) में एंट्री करवाकर अपना बैलेंस (Account Balance) जान पाते है|
वैसे भी ज्यादातर बैंकों ने महीने भर में किये जाने वाले एटीएम (ATM) लेनदेनों को सीमित कर रखा है और इन लेनदेनों में बैलेंस चेक करना या मिनी स्टेटमेंट (Mini Bank Statement) निकलवाना जैसे लेनदेन भी शामिल है| इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप तय सीमा से ज्यादा एटीएम का प्रयोग करते है तो आपको हर लेनदेन पर अलग से शुल्क चुकाना पड़ेगा|
इसीलिए आज अच्छी खबर  पर कुछ फोन नंबर (Bank Balance Check Miscall Phone Numbers) प्रस्तुत कर रहे हैं जिस पर आप कॉल/
Miscall देकर अपना बैंक अकाउंट बैलेंस (Bank Account Balance) जान सकते है| आपको यह मिस कॉल (Miss Call) अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से ही करना होगा और अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप बैंक जाकर या SMS करके अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करवा सकते है|
आपके Registered Mobile Phone से Balance Enquiry, Bank Account Information या Mini Statement आदि प्राप्त करने के दो तरीके हैं|
पढ़ें – अपने Bank Account पर ज्यादा ब्याज कैसे पायें
Option – I Check Bank Balance Through Miscall Service/Toll Free Numbers
पहला तरीका यह हैं कि आप प्रत्येक बैंक द्वारा जारी निम्न Toll Free Number पर Miscall देकर अपना Bank Account Details जान सकते हैं|बैलेंस जानने के लिए आपको दो रिंग का मिस कॉल (Miss Call) देना होगा और कुछ ही देर आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी|
Indian Banks Balance Enquiry Toll Free Numbers
#1 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI)
Balance Check करने के लिए – 9223766666
मिनी स्टेटमेंट के लिए – 09223866666
Website – https://www.sbi.co.in
Register You Mobile: SBI की SMS सर्विस के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए| अगर आपका मोबाइल नंबर SBI में रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको SMS के द्वारा अपना मोबाइल रजिस्टर्ड करना होगा| मोबाइल रजिस्टर्ड करने के लिए “REG<space>your account number” लिखकर 09223488888 पर SMS भेजें|
#2 पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank)
Check Balance – 18001802222 or 01202490000
Website – https://www.pnbindia.in
#3 आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
Balance Enquiry – 02230256767
अंतिम तीन लेनदेनों के लिए – 02230256868
Website – https://www.icicibank.com
#4 ऐक्सिस बैंक (Axis Bank)
Balance Enquiry – 18004195959
Mini Statement के लिए – 18004196969
Website – https://www.axisbank.com
#5 आंध्रा बैंक (Andhra Bank)
Check Account Balance – 09223011300
Website – https://www.andhrabank.in
#6 बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
Check Balance – 09223011311
Website – https://www.bankofbaroda.co.in
#7 एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
Balance Enquiry – 18002703333
Website – https://www.hdfcbank.com
#8 यस बैंक (Yes Bank)
Balance Check – 09223920000
Mini Statement (Last 5 Transactions) -09223921111
Register Your Mobile – अगर आपका यस बैंक में अकाउंट हैं तो आपका मोबाइल रजिस्टर्ड होना चाहिए| Missed Call सर्विस एक्टिवेट करने के लिए आपको “YESREG <Cust ID> ” टाइप करके +91-9840909000 पर SMS भेजना होगा|मोबाइल रजिस्टर होने के बाद आप दिए हुए नंबर पर Miscall करके बैलेंस चेक कर सकते हैं|
Website – https://www.yesbank.in
#9 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
Balance देखने के लिए (Missed Call) –
09223008586
Mini Statement के लिए (SMS) – “ UMNS” टाइप करके 09223008486 पर भेजें
Website – https://www.unionbankofindia.co.in
#10 यूको बैंक (UCO Bank)
Balance Enquiry – 09278792787
Website – https://www.ucobank.com
#11 विजया बैंक (Vijaya Bank)
Balance Check – 18002665555
अंतिम 7 लेनदेनों के लिए – 18002665556
Website – https://www.vijayabank.com
#12 आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
Balance Enquiry – 18008431122,
मिनी स्टेटमेंट के लिए – 18008431133
Website – https://www.idbi.com
#13 कोटक महींद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
बैलेंस जानने के लिए – 18002740110
Website – https://www.kotak.com
#14 इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
Check Balance – 09224150150
Website – https://www.allahabadbank.in
#15 धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank)
Check Balance – 08067747700
Website – https://www.dhanbank.com
#16 बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
Balance Enquiry – 09015135135
Website – https://www.bankofindia.co.in
#17 सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank)
Balance Enquiry – 09664552255 or 08067006979
Website – https://www.syndicatebank.in
#18 केनरा बैंक (Canara Bank)
बैलेंस चेक करने के लिए – 09015483483,
Last 5 Transaction के लिए (Mini-Statement) – 09015613613
Website – https://canarabank.com
#19 तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (TAMILNAD MERCANTILE BANK LIMITED)
Balance Enquiry – 09211937373
Website – http://www.tmb.in/
#20 भारतीय महिला बैंक (Bharatiya Mahila Bank)
Balance Enquiry – 09212438888
#21 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
Balance Enquiry – 09222250000
Website – https://www.centralbankofindia.co.in
22# कर्नाटका बैंक (Karnataka Bank)
Balance Enquiry – 18004251445
मिनी स्टेटमेंट के लिए – 18004251446
Website – https://karnatakabank.com
#23 इंडियन बैंक (Indian Bank)
Balance Enquiry – 09289592895
#24 करूर वैश्य बैंक (KARUR VYSYA BANK)
Balance Enquiry – 09266292666
अंतिम तीन लेनदेनों के लिए – 09266292665
Website – https://www.kvbin.com
#25 फ़ेडरल बैंक (FEDERAL BANK)
Balance Enquiry – 8431900900
Website – https://www.federalbank.co.in/
#26 इंडियन ओवरसीज बैंक (INDIAN OVERSEAS BANK)
Balance Enquiry – 04442220004
Website – https://www.iob.in/
#27 साउथ इंडियन बैंक (SOUTH INDIAN BANK)
Balance Enquiry – 09223008488
Website – https://www.southindianbank.com/
#28 सरस्वत बैंक (SARASWAT BANK)
Balance Enquiry – 9223040000
अंतिम तीन लेनदेनों के लिए – 9223501111
Website – http://www.saraswatbank.com/
#29 कारपोरेशन बैंक (CORPORATION BANK)
Balance Enquiry – 09289792897
Website – https://www.corpbank.com/
#30 पंजाब एंड सिंध बैंक (PUNJAB & SIND BANK)
Balance Enquiry –
Paid Number – 02227811200
Toll Free Number – 1800221908
Website – https://www.psbindia.com/
#31 यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (UNITED BANK OF INDIA)
Balance Enquiry – 9223173933
Website – https://www.unitedbankofindia.com/
#32 देना बैंक (DENA BANK)
Balance Enquiry – 09289356677
मिनी स्टेटमेंट के लिए – 09278656677
Website – https://www.denabank.com/
#33 बंधन बैंक (BANDHAN BANK)
Balance Enquiry – 18002588181
Website – https://www.bandhanbank.com/
#34 आरबीएल बैंक (RBL BANK)
Balance Enquiry – 18004190610
Website – https://www.rblbank.com/
#35 डीसीबी बैंक (DCB BANK)
Balance Enquiry – 7506660011
Website – https://www.dcbbank.com/
#36 कैथोलिक सिरीन बैंक (CATHOLIC SYRIAN BANK)
Balance Enquiry – 09895923000
Website – https://www.csb.co.in/
#37 केरल ग्रामीन बैंक (KERALA GRAMIN BANK)
Balance Enquiry – 9015800400
Website – https://www.keralagbank.com/
पढ़ें:
Credit Score क्या हैं और क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें
पैसे बचाने के आसान तरीके
टैक्स बचाने के साथ साथ अच्छा रिटर्न पाने का तरीका
Option – II Check Bank Balance Through NPCI *99# USSD Mobile Banking Service
दूसरा तरीका यह कि आप NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा जारी USSD *99# Mobile Banking Service
का उपयोग कर सकते हैं|इसके तहत आपको NPCI द्वारा जारी आपके Bank के *99 से शुरू होने वाले नंबर Dial करने होंगे और उसके बाद आपके सामने Bank Balance, Mini Statment, Fund Transfer और Mobile Banking के विकल्प खुलेंगे|आपको आवश्यकता अनुसार सही विकल्प चुनना हैं और उसके बाद आपना Bank Account Details जान पाएंगे|
इस सर्विस की ख़ास बात यह हैं कि इसके तहत आप बिना इन्टरनेट ( Without Internet) के भी Mobile के द्वारा Fund Transfer जैसे कार्य आसानी से कर सकते हैं|
इस विकल्प के द्वारा बैलेंस जानने या मोबाइल बैंकिंग उपयोग करने के लिए विभिन्न बैंकों से सम्बंधित नम्बर (USSD Code) इस प्रकार हैं:
USSD Mobile Banking Numbers of Indian Banks
*99*41# – State Bank of India.
*99*42# – Punjab National Bank.
*99*43# – HDFC Bank.
*99*44# – ICICI Bank.
*99*45# – AXIS Bank.
*99*46# – Canara Bank.
*99*47# – Bank Of India.
*99*48# – Bank of Baroda.
*99*49# – IDBI Bank.
*99*50# – Union Bank of India.
*99*51# – Central Bank of India.
*99*52# – India Overseas Bank.
*99*53# – Oriental Bank of Commerce.
*99*54# – Allahabad Bank.
*99*55# – Syndicate Bank.
*99*56# – UCO Bank.
*99*57# – Corporation Bank.
*99*58# – Indian Bank.
*99*59# – Andhra Bank.
*99*60# – State Bank Of Hyderabad.
*99*61# – Bank of Maharashtra.
*99*62# – State Bank of Patiala.
*99*63# – United Bank of India.
*99*64# – Vijaya Bank.
*99*65# – Dena Bank.
*99*66# – Yes Bank.
*99*67# – State Bank of Travancore.
*99*68# – Kotak Mahindra Bank.
*99*69# – IndusInd Bank.
*99*70# – State Bank of Bikaner and Jaipur.
*99*71# – Punjab and Sind Bank.
*99*72# – Federal Bank.
*99*73# – State Bank of Mysore.
*99*74# – South Indian Bank.
*99*75# – Karur Vysya Bank.
*99*76# – Karnataka Bank.
*99*77# – Tamilnad Mercantile Bank.
*99*78# – DCB Bank.
*99*79# – Ratnakar Bank.
*99*80# – Nainital Bank.
*99*81# – Janata Sahakari Bank.
*99*82# – Mehsana Urban Co-Operative Bank.
*99*83# – NKGSB Bank.
*99*84# – Saraswat Bank.
*99*85# – Apna Sahakari Bank.
*99*86# – Bhartiya Mahila Bank.
*99*87# – Abhyudaya Co-Operative Bank.
*99*88# – Punjab & Maharashtra Co-operative Bank.
*99*89# – Hasti Co-Operative Bank.
*99*90# – Gujarat State Co-Operative Bank.
*99*91# – Kalupur Commercial Co-Operative Bank.

ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

सोमवार, 11 जून 2018

यदि आपका भी नाम S, R, P, B, M और N से शुरू हैं, तो एक बार जरूर पढ़ें ये खबर…

प्राकृतिक में बहुत सी ऐसी वस्तुए है जिनका
भारतीय ज्योतिषी में नाम का भी बड़ा ही महत्व होता है, हालाँकि राशि का महत्व नाम से ज़्यादा होता है लेकिन काफ़ी लोग नाम के महत्व को भी महत्व पूर्ण मानते हैं, ख़ासतौर पर उस अवस्था में जब नाम राशि के हिसाब से रखा गया हो|कुछ लोगों की नज़र में ये केवल एक ठकोसला है और कुछ की नज़र में विज्ञान, बहरहाल जो भी हो लेकिन आस्था और विश्वाश की ताक़त को तो कोई भी नहीं नकार सकता और उसका बोलबाला तो हर वक़्त, हर समय रहता ही है, हम जिस भी चीज़ पर भरोशा करते हैं उसका फल तो हमें मिलता ही मिलता है चाहे उसमें वक़्त लग जाए पर हमारा विश्वास मज़बूत होना चाहिए।

आज हम नामों के बारे में बात करेंगे कि किस नाम के पहले अक्षर के साथ व्यक्ति का स्वभाव, भाग्य और उसका आने वाला कल कैसे जुड़ा हुआ रहता है और उसके जीवन में उसकी वजह से क्या अच्छा या बुरा घटित हो सकता है, हमारे इस लेख को पढ़कर आपने ये भी बताना है कि हम अपने आंकलन में कितने ठीक है या कितने ग़लत ?

S :- ये लोग काफी मेहनती होते हैं। ये बातों के इतने धनी होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो ही जाता है। दिमाग से तेज और सोच-विचार कर काम करते हैं ये। इन्हें अपनी चीजें शेयर करना पसंद नहीं। ये दिल से बुरे नहीं होते, लेकिन उनके बातचीत का अंदाज़ इन्हें लोगों के सामने बुरा बना देती है। प्यार के मामले में ये शर्मीले होते हैं। आप सोचते बहुत हैं, लेकिन प्यार के लिए कोई पहल करना नहीं आता। प्यार के मामले में ये सबसे ज्यादा गंभीर होते हैं।

R :- इस अक्षर के नाम वाले लोग ज्यादा सोशल लाइफ जीना पसंद नहीं करते। हालांकि, फैमिली इनके लिए मायने रखती है और पढऩा-लिखना इन्हें नहीं भाता। जो भीड़ करे, उसे करने में इन्हें मजा नहीं आता। ये तो वह काम करना चाहते हैं, जिसे कोई नहीं कर सकता। इस नाम के अक्षर वाले लोग काफी तेजी से आगे बढ़ते हैं और धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती। अपने से ऊपर सोच-समझ और बुद्धि वाले लोग इन्हें आकर्षित करते हैं। दिखने में खूबसूरत और कोई ऐसा जिसपर आपको गर्व हो उनकी ओर आप खिंचे चले जाते हैं।

B :- जिनका नाम बी अक्षर से शुरू होता है वे अपनी जिंदगी में नए-नए रास्ते तलाशने में यकीन रखते हैं। अपने लक्ष्य चुनकर उसपर आगे बढऩा इन्हें अच्छा नहीं लगता। बी अक्षर वाले लोग जरा संकोची स्वभाव के होते हैं। काफी सेंसिटिव नेचर के होते हैं ये। जल्दी किसी से नहीं घुलते-मिलते। इनके जीवन के कई ऐसे राज होते हैं,जो इनके करीबी को भी नहीं पता होता। ये ज्यादा दोस्त नहीं बनाते, लेकिन जिन्हें बनाते हैं उनके साथ सच्चे होते हैं।

P :- पी से शुरू होने वाले नाम के लोग उलझनों में फंसे रहते हैं। वैसे, ये चाहते कुछ हैं और होता कुछ अलग ही है। काम को परफेक्शन के साथ करते हैं। इनके काम में सफाई और खरापन साफ झलकती है। खुले विचार के होते हैं ये। अपने आसपास के सभी लोगों का ख्याल रखते हैं और सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। हां, कभी-कभार अपने विचार दूसरों पर थोपने के कारण इन्हें नुकसान भी पहुंचता है। प्यार की बात करें तो सबसे पहले ये अपनी छवि से प्यार करते हैं। इन्हें खूबसूरत साथी खूब भाता है। कभी-कभार अपने साथी से ही दुश्मनी भी पाल लेते हैं, लेकिन चाहे लड़ते-झगड़ते सही साथ उनका कभी नहीं छोड़ते।

M :- इस अक्षर के नाम वाले लोग बातों को मन में दबाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं। कहते हैं ऐसा नेचर कभी-कभी दूसरों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है। चाहे बात कड़वी हो, यदि खुलकर कोई कह दे तो बात वहीं खत्म हो जाती है, लेकिन बातों को मन रखकर उस चलने से नतीजा अच्छा नहीं रहता।वैसे अपनी फैमिली को ये बेहद प्यार करते हैं। खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते। सबसे बेहतर की ओर ये ज्यादा आकर्षित होते हैं।

N :- ये लोग काफी खुले विचारों के होते हैं। ये कब क्या करेंगे इसके बारे में ये खुद भी नहीं जानते। बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं। काम के मामले में परफेक्शन की चाहत इनमें होती है। आपके व्यक्तित्व में ऐसा आकर्षण होता है, जो सामने वालों को खींच लाता है। ये दूसरों से पंगे लेने में ज्यादा देर नहीं लगाते। इन्हें आधारभूत चीजों की कभी कोई कमी नहीं रहती और आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न होते हैं ये।

शुक्रवार, 8 जून 2018

खतरनाक होता है इन राशि वालों का गुस्सा, इनसे रहें थोड़ा बचकर।

हिंदू धर्म में ज्योतिषशास्त्र का बहुत महत्व है, ज्योतिषशास्त्र में राशियों को महत्वपूर्ण माना जाता है। हमारे ग्रह नक्षत्र,ग्रह दशा कैसे चल रहे हैं, ये सब हमारी राशियों के द्वारा ही पता लगया जाता है। राशियों की जरिए हम व्यक्ति के स्वभाव को भी आसानी से जान सकते हैं, हम उसके बारे में उसके गुण-अवगुण क्या है, यह भी जान सकते है। किस का गुस्सा जीवन में तबाही मचा देता है, इसलिए गुस्से से हमेशा बचकर रहने की आवश्यकता होती है। कभी-कभी गुस्सा हमारे और दूसरों के लिए बहुत नुकसान करवा देता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस राशि के लोगों को आता है सबसे ज्यादा गुस्सा।

1. मेष राशि वाले छोटी-छोटी बातों में बहुत आक्रोशित हो जाते हैं। इसलिए अगर जब इन्हें कभी क्रोध आए तो अकेला छोड़ देना चाहिए।

2. वृषभ राशि के जातक गुस्से में किसी की बात नहीं सुनते हैं। जब भी इन लोगों को गुस्सा आए तो इनसे बात करने से कोई फायदा नहीं होता।

3. मिथुन राशि वाले लोगों को जल्दी गुस्सा नहीं आता है ये लोग बहुत शांत होते है, लेकिन इनका गुस्सा कुछ क्षण का होता है आकर शांत हो जाता हैं और बावजूद इसके आप इन्हें गुस्सा दिला रहे हैं, तो कुछ सुनने के लिए तैयार रहें।

4. कर्क राशि वालों का गुस्सा कुछ ज्यादा ही खराब होता है। जब इस राशि के लोग गुस्से में होते हैं तो आपको भला—बुरा कहते हैं और आप को हर्ट करने की भी कोशिश करते हैं।

5. सिंह राशि वाले किसी भी राशि वालों से ज्यादा गुस्सा करते हैं। और अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लेकिन अगर आप चुप रहें तो इनका गुस्सा जल्दी ही शांत हो जाता है।

6. कन्या राशि इस राशि के लोग छोटी—छोटी बातों को भी दिल पे ले लेते हैं। जब ये गुस्से में होते हैं तो इनकी आंखों से आंसू बहते हैं। इसलिए जब इस राशि के लोगों के आंखों में आंसू देखें तो इन्हें दुखी समझने की भूल ना कर बैठें।

7. तुला राशि इस राशि के लोग अपने गुस्से को शांत करना अच्छी तरह से जानते हैं। अगर कभी इन्हें गुस्सा आ भी जाए तो ये लोग जल्दी ही शांत हो जाते हैं। अत इनका गुस्सा खतरनाक नहीं होता है।

8. वृश्चिक राशि के लोग अपना गुस्सा प्रकट नहीं करते हैं। इन्हें गुस्से में अकेला छोड़ देना बेहतर होता है, अगर ये गुस्से में हैं तो इनके सामने चुप रहें गुस्सा अपने आप शांत हो जाएगा।

9. धनु राशि वाले लोगों से सावधान रहें क्यों कि जब इनका गुस्सा बहुत खतरनाक होता है। ये अपने गुस्से को जल्दी शांत करने के लिए बहुत कड़े शब्दों का इस्तेमाल करतो हैं जिससे इनके रिश्तों में दरारें पैदा कर देता है।

10. मकर राशि वाले क्रोधित होने के बाद आपको माफ करने की गलती नहीं करते हैं। और अक्सर गुस्सा शांत होने के बाद ये सामने वाले से बोलना भी छोड़ देते हैं।

11. कुंभ राशि इस राशि के लोग अपनी भावनाओं को जल्दी व्यक्त नहीं करते हैं। जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये चुप हो जाते हैं। इसके बाद आप कैसा फील कर रहे हैं उसकी इन्हें परवाह नहीं होती है।

12. मीन राशि के लोगों को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता हैं,इनका गुस्सा जल्दी ही शांत हो जाता है और ये लोगों को बहुत जल्दी माफ़ कर देते हैं। गुस्से से हर्ट फील करते हैं।

शनिवार, 2 जून 2018

पति को नाम से क्यों नहीं पुकारना चाहिए।

महर्षि वेदव्यास जी जिन्हे भगवान का अवतार भी माना जाता है। उनके मुख से निकली हुई वाणी को भगवान गणेश ने कुरानों में भी लिखा है। इस कंद कुरान के अनुसार व्यास जी कहते है जिस घर में पतिवर्ता इस्त्री होती है उनका जीवन सफल हो जाता है। पति की आयु बढ़े इसलिए वह कभी पति के नाम का उचारण नहीं करती। पति के भोजन कर लेने के बाद वह भोजन करती है।


पति के सोने पर स्वंय सोती है और पहले ही जाग जाती है पति अगर दूसरे देश में हो तो वह अपने शरीर का श्रृंगान नहीं करती। वह अपने दरवाजें पर उठती या बैठती नहीं। जो वस्तु देने योग्य नहीं वह किसी को नहीं देती। पति की आज्ञा के बिना वह किसी तीर्थ यात्रा या विवाह उत्सव देखने नहीं जाती। भली भाति स्नान करके सबसे पहले पति के ही मुख का दर्शन करे। कभी अकेली न रहे और निर्वस्त्र होकर न नहाए।

स्त्रियों के लिए ये ही धर्म है कि पति की आज्ञा का उल्लंघन न करना। उसके लिए शंकर और विषणु भगवान से भी बढ़कर उसका पति है। जो पति का आज्ञा का उल्लघन करके त्योहार आदि करती है वह पति की आयु हर लेती है। जो स्त्री दूसरे पुरूषों को कटाक्ष से देखती है एंछी आंख वाली हो जाती है।

जो पति की आंख बचाकर किसी दूसरे पुरूष को निहारती है वह है काणी वृक्र्त मुख वाली। पति ही देवता, पति ही गुरू और पति ही सबकुछ है। स्त्री सब कुछ छोड़ कर एक मात्र पति की पूजा करे। पतिवर्ता स्त्री को देखकर यमदूत भी भाग जाते है।

संसार में वे माता पिता धन्य है जिस घर में पति वृता स्त्री होती है। केवल स्त्री के पतिवृत होने से इसकी पीड़िया स्वर्गलोक भोगती है। दुराचारी स्त्रियां अपने तीनों कुलों को नर्क में गिराती है। और स्वय भी इसलोक में दुख भोगती है। पतिवृता का चरण जहां जहां भी धरती का शपर्श करता है वह धन्य हो जाता है। जिस तरह गंगा में नहाने से शरीर पवित्र होता है उसी तरह पतिवृता का दर्शन करने से संपुर्ण ग्रह पवित्र हो जाता है।