दोस्तों दुनिया भर में लोगों में कई तरह की बीमारियों ने अपना घर बना लिया है। जिसका कारण आजकल के गलत खानपान और गलत रहन सहन होता है।
आज के इस पोस्ट में हम आपसे जिस बीमारी की बात कर रहे हैं। वह रोगी को बहुत ही कष्ट देता है| हम पथरी की बीमारी के बारे में बात कर रहे हैं। जिसमें रोगी को बहुत ज्यादा कष्ट होता है| पथरी होने का मुख्य कारण शरीर में कैल्शियम, ऑक्सालेट एसिड, फॉसफोरस और यूरिक एसिड के मिलने के कारण होता है।
पथरी दो प्रकार के होते एक छोटे एक बड़े-छोटा पथरी पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाता है। लेकिन बड़े पथरी बाहर नहीं आ पाते। जिसकी वजह से रोगी को काफी असहनीय दर्द सहना पड़ता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको पथरी को तुरंत गला कर बाहर निकालने के उपाय बताने जा रहे हैं।
दोस्तों पपीते का सेवन तो आपने जरूर किया और पपीता खाने में जितना स्वादिष्ट होता है। उससे कई ज्यादा शरीर के लिए लाभदायक होता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पपीते के जड़ से पथरी का इलाज संभव है। 6 ग्राम पपीते की जड़ को अच्छे से पीसकर एक कप गुनगुने पानी में मिला लें। उसके बाद उसे कपड़े से छान कर इसका दिन में दो बार सेवन करें इससे पथरी जल्द ही गल कर बाहर आ जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें