1. हारसिंगार:-
हारसिंगार के फूलों को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करें। हारसिंगार के बीज और काली मिर्च मिलाकर गोलियां बनाकर खाएं।
2. कपूर:-
कपूर, रसोत, चाकसू और नीम के फूलों का पाउडर बनाएं। इसे मूली में भरकर भूनें और मटर के बराबर गोलियां बनाकर खाली पेट सेवन करें।
3.वनगोभी:-
वनगोभी के रस को दिन में 3-4 बार मस्सों पर लगाएं।
4. मूली:-
मूली के रस में जलेबी मिलाकर एक घंटे बाद सेवन करें।
5. रीठा:-
रीठा के छिलके को जलाकर उसकी भस्म को शहद के साथ चाटें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें